गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. The Election Commission will decide on the Rajya Sabha elections next week
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 1 मई 2020 (20:56 IST)

राज्यसभा चुनावों पर अगले हफ्ते फैसला करेगा निर्वाचन आयोग

राज्यसभा चुनावों पर अगले हफ्ते फैसला करेगा निर्वाचन आयोग - The Election Commission will decide on the Rajya Sabha elections next week
नई दिल्ली। निर्वाचन आयोग कोरोना वायरस (Corona virus) कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण स्थगित किए गए राज्यसभा एवं विधान परिषद चुनावों के संबंध में अगले सप्ताह फैसला करेगा।

निर्वाचन आयोग ने महाराष्ट्र की 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले चुनाव की तिथियों की घोषणा करते हुए शुक्रवार को कहा, आयोग ने स्थगित किए गए अन्य चुनावों की भी आगामी सप्ताह में समीक्षा करने का फैसला किया है।

आयोग ने कोरोना वायरस वैश्विक महामारी का हवाला देते हुए 26 मार्च को होने वाले राज्यसभा चुनाव स्थगित कर दिए थे और कहा था कि हालात की समीक्षा के बाद ही कोई फैसला किया जाएगा।

राज्यसभा की 55 सीटों के लिए 26 मार्च को चुनाव होना था लेकिन 37 उम्मीदवार चुनाव लड़े बिना ही पहले ही निर्विरोध चुन लिए गए, जबकि 18 सीटों के लिए चुनाव होना है। ये सीटें आंध्र प्रदेश, झारखंड, मध्य प्रदेश, मणिपुर, राजस्थान, गुजरात और मेघालय से हैं।(भाषा)
ये भी पढ़ें
Indian Railways का बड़ा फैसला : मजदूरों, पर्यटकों, छात्रों के लिए चलेंगी विशेष ट्रेनें, मुफ्त में होगी यात्रा