शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Rohit Sharma corona positive
Written By
Last Updated : रविवार, 26 जून 2022 (13:13 IST)

टीम इंडिया को इंग्लैंड में बड़ा झटका, रोहित शर्मा कोरोना संक्रमित

टीम इंडिया को इंग्लैंड में बड़ा झटका, रोहित शर्मा कोरोना संक्रमित - Rohit Sharma corona positive
लंदन। टीम इंडिया को इंग्लैंड में उस समय बड़ा झटका लगा जब टीम के कप्तान रोहित शर्मा कोरोना संक्रमित पाए गए। रोहित को टीम होटल में आईसोलेशन में रखा गया है।
 
शनिवार को रोहित का रैपिड एंटीजन टेस्ट हुआ था, जिसमें वे पॉजिटिव पाए गए हैं। रोहित शर्मा इस समय बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं।
 
बीसीसीआई ने एक बयान जारी कर कहा कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने शनिवार को आयोजित रैपिड एंटीजन टेस्ट (आरएटी) में कोविड​​-19 पॉजिटिव पाया गया है। वह फिलहाल टीम होटल में आइसोलेशन में है और बीसीसीआई की मेडिकल टीम की देखरेख में है। रविवार को उनका आरटी-पीसीआर टेस्ट किया जाएगा।

रोहित ने लीसेस्टर के खिलाफ अभ्यास मैच के पहले दिन बल्लेबाजी की थी लेकिन दूसरे दिन मैदान पर नहीं उतरे। उन्होंने भारत की दूसरी पारी में भी बल्लेबाजी नहीं की।
 
अगर रोहित शर्मा की आरटी-पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट भी पॉजिटिव आती है तो फिर वे 1 जुलाई को इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें
मध्य प्रदेश ने रचा इतिहास, मुंबई को हराकर पहली बार जीती रणजी ट्रॉफी