शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Robot deployed for Corona patients in Kerala
Written By
Last Modified: शनिवार, 25 अप्रैल 2020 (19:16 IST)

केरल में Corona मरीजों के लिए रोबोट किया तैनात

केरल में Corona मरीजों के लिए रोबोट किया तैनात - Robot deployed for Corona patients in Kerala
कोच्चि। केरल के एर्नाकुलम में एक सरकारी अस्पताल ने डॉक्टरों और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं में संक्रमण के जोखिम को कम करने के उद्देश्य से कोरोना वायरस (Corona virus) कोविड-19 के रोगियों को भोजन और दवाइयां देने के लिए एक रोबोट तैनात किया है।

मलयालम स्टार मोहनलाल के विश्व शांति फाउंडेशन ने एर्नाकुलम सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कोविड-19 वार्ड को स्वचालित रोबोट दान किया। एर्नाकुलम के जिला जनसंपर्क विभाग ने कहा, 'कर्मी-बोट' नामक रोबोट का इस्तेमाल आज से मेडिकल कॉलेज के कोविड-19 पृथक वार्ड में मरीजों की सहायता के लिए किया जा रहा है।

यह रोबोट एएसआईएमओवी रोबोटिक्स नामक कंपनी द्वारा विकसित किया गया है, जो केरल स्टार्ट-अप मिशन के मेकर विलेज के तहत काम करती है।विभाग ने कहा, रोगियों को भोजन, दवा देना, रोगियों द्वारा उपयोग किए गए सामान को इकट्ठा करना, उन्हें संक्रमण-मुक्त करना, डॉक्टर और रोगियों के बीच वीडियो कॉल करवाना आदि रोबोट की मुख्य जिम्मेदारियां हैं।

इस परियोजना का उद्देश्य कोविड-19 रोगियों और स्वास्थ्यकर्मियों के बीच संपर्क को सीमित करने के साथ-साथ पीपीई किट की कमी को दूर करना है।(भाषा)
सांकेतिक फोटो
ये भी पढ़ें
योरप में कोरोना का कहर जारी, 1 लाख 20 हजार के पार हुई मरने वालों की संख्या