शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Restaurant closed in Delhi due to Corona virus
Written By
Last Modified: गुरुवार, 19 मार्च 2020 (19:51 IST)

दिल्ली में रेस्तरां बंद, 20 से अधिक लोगों को एकत्र होने पर रोक

दिल्ली में रेस्तरां बंद, 20 से अधिक लोगों को एकत्र होने पर रोक - Restaurant closed in Delhi due to Corona virus
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस (Corona virus) के खतरे को देखते हुए गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी के सभी रेस्तरां को बंद कर दिया। हालांकि, खाना खरीदकर ले जाने और घर तक खाना पहुंचाने की सुविधा जारी रहेगी।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उपराज्यपाल अनिल बैजल ने सभी सरकारी विभागों, स्वायत्त निकायों और सार्वजनिक उपक्रमों को गतिविधियों को अलग-अलग बांटने और सभी गैर जरूरी सेवाएं स्थगित करने को कहा है। उन्होंने कहा कि शुक्रवार से गैर जरूरी सेवाएं बंद रहेंगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरी दिल्ली में कोरोना वायरस के फैलने के खतरे को देखते हुए 20 से अधिक लोगों के साथ सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक जमावड़े पर रोक रहेगी।

नियमों का पालन नहीं करने पर कड़ी कार्रवाई : उन्होंने कहा कि हम काबू करने के स्तर पर कोरोना वायरस को नियंत्रित करने में सफल हुए हैं और यह समुदाय के स्तर पर नहीं पहुंचा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन लोगों को पृथक रहने को कहा गया है वे नियमों का अनुपालन करें अन्यथा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली में कोरोना वायरस से 10 लोग संक्रमित हुए हैं जबकि एक की मौत हुई है।
ये भी पढ़ें
Corona का कहर, यूरोप में 4100 और एशिया में 3400 मरे