बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Rahul Gandhi suggestion on Corona Vaccine
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 14 अगस्त 2020 (12:51 IST)

कोरोनावायरस वैक्सीन पर राहुल गांधी की सरकार को सलाह

कोरोनावायरस वैक्सीन पर राहुल गांधी की सरकार को सलाह - Rahul Gandhi suggestion on Corona Vaccine
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि दुनिया के प्रमुख देशों में कोरोनावायरस (Coronavirus) की वैक्सीन बनाने की मची होड़ के बीच सरकार को यह वैक्सीन सबको आसानी से उपलब्ध करने की दिशा में समावेशी रणनीति बनाने पर काम करना चाहिए।
 
गांधी ने कहा कि यह सही है कि भारत इस वैक्सीन का उत्पादन करने वाला दुनिया का प्रमुख देश होगा, लेकिन 
इसके लिए उतनी ही सावधानी तथा रणनीति के साथ काम करने की ज़रूरत है।
 
उन्होंने कहा कि भारत कोविड-19 वैक्सीन उत्पादक देशों में से एक होगा। इस काम में उपलब्धता, सामर्थ्य और उचित 
वितरण सुनिश्चित करने के लिए एक स्पष्ट परिभाषित, समावेशी और समान रूप से सबको वैक्सीन पहुंचाने की 
रणनीति पर काम करने की आवश्यकता है। केंद्र सरकार को अब इस दिशा में काम करना ही चाहिए। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
एनकाउंटर की आशंका जाहिर करने वाले यूपी के बाहुबली विधायक विजय मिश्रा आगर से गिरफ्तार