शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. qatar bans entry of travellers from india 13 other nations
Written By
Last Modified: सोमवार, 9 मार्च 2020 (15:04 IST)

Coronavirus का डर, कतर में भारतीयों के प्रवेश पर रोक

Coronavirus का डर, कतर में भारतीयों के प्रवेश पर रोक - qatar bans entry of travellers from india 13 other nations
नई दिल्ली। पश्चिम एशियाई देश कतर ने कोरोना वायरस (Coronavirus) ‘कोविड-19’ के मद्देनजर भारत तथा कुछ अन्य देशों के नागरिकों के उसकी सीमा में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है।
 
कतर के सरकारी आदेश में कहा गया है कि भारत, बांग्लादेश, चीन, मिस्र, ईरान, इराक, लेबनान, नेपाल, पाकिस्तान, फिलिपिंस, दक्षिण कोरिया, श्रीलंका, सीरिया और थाईलैंड के नागरिकों के 9 मार्च से उसके यहां प्रवेश पर अस्थायी रोक रहेगी। 
 
आदेश में कहा गया है कि इस आदेश के बाद उक्त देशों से सभी तरह के नागरिकों के कतर में प्रवेश पर रोक रहेगी, भले ही उनके पास वहाँ रहने या काम करने का परमिट ही क्यों न हो। वीजा ऑन अराइवल भी रद्द रहेगा।
 
इसके बाद कतर की सरकारी विमान सेवा कंपनी कतर एयरवेज ने भी इन देशों से वहां जाने वाले यात्रियों की सारी बुकिंग रद्द कर दी है। यहां तक कि कतर की राजधानी दोहा में ठहराव के साथ आगे की यात्रा के लिए भी जिन यात्रियों ने बुकिंग कराई है उनके भी टिकट रद्द कर दिए गए हैं। एयरलाइन ने प्रभावित यात्रियों को पूरा पैसा वापस देने का भी विकल्प दिया है।
ये भी पढ़ें
CAA के खिलाफ उकसाने के आरोप में PFI सदस्य गिरफ्तार