शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. PM Modi on CoronaVirus in Mann ki baat
Written By
Last Modified: रविवार, 28 मार्च 2021 (11:53 IST)

मन की बात में पीएम मोदी बोले, कोरोना वारियर्स के दिल को छू गया था आपका थाली बजाना

मन की बात में पीएम मोदी बोले, कोरोना वारियर्स के दिल को छू गया था आपका थाली बजाना - PM Modi on CoronaVirus in Mann ki baat
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात कार्यक्रम के जरिए देशवासियों को संबोधित किया। इस अवसर उन्होंने कहा कि आपका ताली और थाली बजाना कोरोना वारियर्स के दिल को छू गया था।
 
पीएम मोदी ने कहा कि पिछले वर्ष ये मार्च का ही महीना था, देश ने पहली बार जनता curfew शब्द सुना था। लेकिन इस महान देश की महान प्रजा की महाशक्ति का अनुभव देखिये, जनता कर्फ्यू पूरे विश्व के लिए एक अचरज बन गया था।
 
अनुशासन का ये अभूतपूर्व उदाहरण था, आने वाली पीढ़ियाँ इस एक बात को लेकर के जरुर गर्व करेगी।
उसी प्रकार से हमारे कोरोना warriors के प्रति सम्मान, आदर, थाली बजाना, ताली बजाना, दिया जलाना। आपको अंदाजा नहीं है कोरोना warriors के दिल को कितना छू गया था वो, और, वो ही तो कारण है, जो पूरी साल भर, वे, बिना थके, बिना रुके, डटे रहे।
 
इन सबके बीच, कोरोना से लड़ाई का मंत्र भी जरुर याद रखिए - ‘दवाई भी - कड़ाई भी’।
 
उल्लेखनीय है कि देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 62,714 नए मामले सामने आए हैं जो इस साल एक दिन में संक्रमण के सर्वाधिक मामले हैं। इसके साथ ही देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,19,71,624 हो गए हैं।
ये भी पढ़ें
देश की सड़कों पर दौड़ रहे हैं 4 करोड़ पुराने वाहन, हरित कर लगाने की तैयारी