शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Picture Story : Railway isolation coaches
Written By
Last Updated : मंगलवार, 27 अप्रैल 2021 (11:22 IST)

Picture Story : जानिए कैसे हैं रेलवे के आइसोलेशन कोच...

Picture Story : जानिए कैसे हैं रेलवे के आइसोलेशन कोच... - Picture Story : Railway isolation coaches
देश में कोरोनावायरस की दूसरी लहर के बीच रेलवे ने इस महामारी का सामना करने के लिए खास तैयारियां की है। एक ओर रेलवे कर्मचारी ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे कोरोना मरीजों को राहत की सांस पहुंचाने के लिए रात दिन एक किए हुए हैं तो दूसरी तरफ उसने बेड्स की कमी से परेशान लोगों की मदद करते हुए आइसोलेशन कोच भी तैयार किए हैं।
कोरोना की पहली लहर की तरह ही दूसरी लहर में भी रेलवे कोरोना मरीजों की सेवा में तत्पर दिखाई दे रहा है। रेलवे ने महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात समेत कई राज्यों में स्टेशनों पर 4000 कोविड सेंटर तैयार किए हैं। इनमें 64000 बेड्स की व्यवस्था की गई है।
राज्य सरकारों की मदद से इन कोविड सेंटर्स पर चिकित्सा सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है। यहां कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए मरीजों को बेहतर सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जा रही है। 
यहां बेड्स और ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ ही कोरोना मरीजों के लिए सुबह का नाश्ता, लंच और डिनर के साथ ही शाम की चाय भी उपलब्ध रहेगी। ट्रेन में बिजली, पानी के अलावा गर्मी से बचा के लिए कूलर की व्यवस्था भी की गई है।
ये भी पढ़ें
CoronaVirus India Update : 6 दिन से कोरोना के 3 लाख से ज्यादा मामले, लगातार तीसरे दिन रिकवर हुए 2 लाख मरीज