गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. one youth dies with monkeypox like symptoms in kerala health dept initiates inquiry
Written By
Last Updated : रविवार, 31 जुलाई 2022 (22:57 IST)

मंकीपॉक्स से देश में पहली मौत, UAE से केरल लौटे 22 साल के युवा की गई जान

मंकीपॉक्स से देश में पहली मौत, UAE से केरल लौटे 22 साल के युवा की गई जान - one youth dies with monkeypox like symptoms in kerala health dept initiates inquiry
तिरुवनंतपुरम। देश में मंकीपॉक्स से पहली मौत हुई है। केरल में मंकीपॉक्स के मरीज की मौत हुई है। 22 साल के युवा में मंकीपॉक्स के लक्षण थे, बाद में उसमें मंकीपॉक्स की पुष्टि हुई थी। युवा हाल ही में यूएई (UAE) से लौटा था. युवा मरीज की त्रिशूर के एक निजी अस्पताल में मौत हुई। 

केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने रविवार को कहा कि 22 वर्षीय युवक की मौत के कारणों की जांच करेंगे, जो हाल में UAE से लौटा था और एक दिन पहले कथित रूप से मंकीपॉक्स के कारण उसकी मौत हो गई थी। उन्होंने कहा कि मरीज युवा था और उसे कोई और बीमारी या स्वास्थ्य संबंधी कोई अन्य दिक्कत नहीं थी।
 
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि उसके नमूनों की रिपोर्ट अब तक आई नहीं है। उन्होंने कहा कि मरीज युवा था और उसे कोई और बीमारी या स्वास्थ्य संबंधी कोई अन्य दिक्कत नहीं थी, लिहाज़ स्वास्थ्य विभाग उसकी मौत के कारणों का पता लगा रहा है। जॉर्ज ने कहा कि इस बात की जांच की जाएगी कि 21 जुलाई को यूएई से आने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराने में देरी क्यों की गई।
 
मंत्री ने मीडिया से कहा कि मंकीपॉक्स का यह खास प्रकार कोविड-19 जैसा उच्च स्तर का संक्रामक नहीं है लेकिन यह फैलता है। तुलनात्मक रूप से, मंकीपॉक्स के इस प्रकार से मृत्यु होने की दर कम है। इसलिए, हम जांच करेंगे कि इस विशेष मामले में 22 वर्षीय व्यक्ति की मौत क्यों हुई क्योंकि उसे कोई अन्य बीमारी या स्वास्थ्य समस्या नहीं थी।
 
उन्होंने कहा कि चूंकि मंकीपॉक्स का यह प्रकार फैलता है, इसलिए इसे रोकने के लिए सभी आवश्यक उपाय किए गए हैं। मंत्री ने यह भी कहा कि अन्य देशों से बीमारी के विशेष प्रकार के बारे में कोई अध्ययन उपलब्ध नहीं है जहां इस बीमारी का पता चला है और इसलिए केरल इस पर अध्ययन कर रहा है। 22 वर्षीय व्यक्ति की शनिवार सुबह त्रिशूर के एक निजी अस्पताल में कथित तौर पर मंकीपॉक्स के कारण मौत हो गई थी।
ये भी पढ़ें
अमित शाह ने बताया- 2024 में कौन होगा PM पद का चेहरा, नीतीश को लेकर कह दी बड़ी बात