शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Omicron's new sub-variant is capable of dodging immunity from vaccine
Written By
Last Updated : शनिवार, 25 जून 2022 (08:14 IST)

वैक्सीन से मिली इम्युनिटी को चकमा देने में सक्षम है ओमिक्रॉन के नए सब-वैरिएंट

वैक्सीन से मिली इम्युनिटी को चकमा देने में सक्षम है ओमिक्रॉन के नए सब-वैरिएंट - Omicron's new sub-variant is capable of dodging immunity from vaccine
यरुशलम। ओमिक्रोन के नए उप-स्वरूप टीकाकरण और पूर्व में हुए संक्रमण से मिली प्रतिरक्षा को चकमा देने में सक्षम हैं। यह बात ‘न्यू इंग्लैंड जर्नल ऑफ मेडिसिन’ में प्रकाशित एक अध्ययन में कही गई है।
 
पिछले साल सामने आया कोरोनावायरस का अत्यधिक संक्रामक स्वरूप ओमीक्रोन बीए.1 के रूप में जाना जाता है और इसके नए उप-स्वरूप लगातार उत्पन्न हो रहे हैं।
 
इसराइल के बेथ इसराइल डेकोनेस मेडिकल सेंटर (बीआईडीएमसी) के अनुसंधानकर्ताओं ने टीकाकरण करा चुके और बूस्टर खुराक ले चुके 27 व्यक्तियों तथा 27 ऐसे लोगों में सार्स-कोव-2 ओमिक्रोन उप-स्वरूप के प्रति एंटीबॉडी प्रतिक्रिया का आकलन किया, जो पूर्व में कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।
अध्ययन में पता चला कि ओमिक्रोन के नए उप-स्वरूप टीकाकरण और पूर्व में हुए संक्रमण से मिली प्रतिरक्षा को चकमा देने में सक्षम हैं।(भाषा)