शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. omicron positive detected in Karnataka
Written By
Last Modified: रविवार, 12 दिसंबर 2021 (15:00 IST)

लगातार बढ़ रहे ओमिक्रॉन संक्रमित, कर्नाटक में मिला तीसरा मरीज

लगातार बढ़ रहे ओमिक्रॉन संक्रमित, कर्नाटक में मिला तीसरा मरीज - omicron positive detected in Karnataka
नई दिल्ली। देश में ओमिक्रॉन के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। रविवार को कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में 1-1 ओमिक्रॉन संक्रमित मिला। वहीं चंडीगढ़ में कोरोना के नए स्वरूप का 1 मामला सामने आया। देश में ओमिक्रॉन संक्रमण के सबसे ज्यादा 17 मामले  महाराष्‍ट्र में मिले है। 
कर्नाटक के स्वास्थ्‍य मंत्री डॉ. सुधाकर के ने कहा कि राज्य में आज ओमिक्रॉन का तीसरा मरीज मिला है। दक्षिण अफ्रीका से लौटे एक 34 साल के व्यक्ति में ओमिक्रॉन संक्रमण पाया गया। एक सरकारी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। उसके संपर्क में आए 20 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है। 
 
आंध्र प्रदेश में आज कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट का पहला मामला सामने आया है। 22 नवंबर को इटली से भारत आए एक व्यक्ति में 1 दिसंबर को कोरोनावायरस के लक्षण पाए गए थे।
 
इस बीच चंडीगढ़ में भी एक कोविड संक्रमित की जीनोम सिक्वेंसिंग में ओमिक्रॉन वेरिएंट का पता चला है। संक्रमित व्यक्ति को फाइजर वैक्सीन की दोनों डोज लगी है। रविवार को फिर से कोविड टेस्ट किया गया है और रिपोर्ट का इंतजार है।
 
इससे पहले कर्नाटक, महाराष्‍ट्र, राजस्थान, गुजरात और दिल्ली में कोरोना का ओमिक्रॉन वैरिएंट पाया गया है। हालांकि सभी मरीजों में हल्के लक्षण पाए गए हैं।
ये भी पढ़ें
कांग्रेस को फिर से मजबूत करना राहुल, प्रियंका के सामने बड़ी चुनौती : संजय राउत