शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Odisha Coronavirus Update
Written By
Last Modified: रविवार, 18 जुलाई 2021 (18:44 IST)

ओडिशा में Corona के 2215 नए मामले, 66 और मरीजों की मौत

ओडिशा में Corona के 2215 नए मामले, 66 और मरीजों की मौत - Odisha Coronavirus Update
भुवनेश्वर। ओडिशा में रविवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 के 2215 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,54,326 हो गई, जबकि 66 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 5,058 पर पहुंच गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि राज्य के खुर्दा जिले में सर्वाधिक 483 नए मामले सामने आए और 23 मरीजों की मौत होने की पुष्टि हुई। राजधानी भुवनेश्वर भी इसी जिले का हिस्सा है। इसके अलावा कटक में 348 और बालासोर में कोरोनावायरस संक्रमण के 150 नए मामले सामने आए। राज्य के अन्य जिलों में गंजाम में आठ मरीजों की मौत हुई जबकि सुंदरगढ़ और मयूरभंज में छह-छह मरीजों की जान गई।
उन्होंने बताया कि ओडिशा में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 21,289 हो गई है जबकि अब तक 9,27,926 लोग इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात दे चुके हैं। संक्रमण की दर 6.33 प्रतिशत हो गई है। ओडिशा में अब तक 1.50 करोड़ से अधिक नमूनों की कोविड-19 जांच की जा चुकी है, जिनमें से 77,519 नमूनों की जांच बीते 24 घंटे में ही की गई थी।

अधिकारी ने बताया कि राज्य में अब तक 1.4 करोड़ लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक दी जा चुकी है। इसके अलावा अब तक 1,539 गर्भवती महिलाओं को भी टीके की खुराक दी गई है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
असम के CM सरमा ने जलाई 163 करोड़ की अवैध ड्रग्स, कहा, ‘ड्रग्स का व्यापार महामारी है’