शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. North Korea becomes Corona free
Written By
Last Modified: मंगलवार, 11 मई 2021 (10:33 IST)

कोरोनावायरस फ्री हुआ उत्तर कोरिया, 25,986 लोगों की जांच कर किया दावा

कोरोनावायरस फ्री हुआ उत्तर कोरिया, 25,986 लोगों की जांच कर किया दावा - North Korea becomes Corona free
सियोल। उत्तर कोरिया ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) को बताया कि उसने अप्रैल में 25,986 लोगों की कोविड-19 संबंधी जांच की, लेकिन संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया है।
 
डब्ल्यूएचओ ने साप्ताहिक निगरानी रिपोर्ट में बताया कि उत्तर कोरिया की जांच रिपोर्ट में वे 751 लोग भी शामिल हैं, जिनकी 23 से 29 अप्रैल के बीच जांच की गई। इनमें से 139 लोगों को ‘इन्फ्लूएंजा’ (एक तरह का बुखार) जैसी बीमारियां या गंभीर श्वसन संक्रमण है।
 
विशेषज्ञों ने उसकी खराब स्वास्थ्य प्रणाली और चीन के साथ उसके सीमा साझा करने के मद्देनजर उत्तर कोरिया के संक्रमण का एक भी मामला ना होने के दावे पर सवाल उठाए हैं।
 
उत्तर कोरिया ने अपने संक्रमण से निपटने के प्रयासों को राष्ट्रीय अस्तित्व का मामला बताया है। उसने पर्यटकों पर प्रतिबंध लगा रखा है, राजनयिकों को वापस भेज दिया है और सीमा-पार यातायात तथा व्यापार पर कड़े प्रतिबंध लगा रखे हैं।
 
उत्तर कोरिया ने देश में पृथक रह रहे, लोगों की संख्या के संबंध में इस साल जानकारी देना बंद कर दिया, लेकिन उसने पहले कहा था कि लाखों लोगों को पृथक किया गया है, जिनमें लक्षण दिखे थे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
लॉकडाउन के उल्लंघन के आरोप में पप्पू यादव गिरफ्तार, 3 दिन पहले ही किया था बड़ा खुलासा