शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. No Community Transmission of Coronavirus in India Yet, Says Top ICMR Scientist as India's Cases Rise
Written By
Last Modified: गुरुवार, 19 मार्च 2020 (11:48 IST)

राहतभरी खबर, ICMR के मुताबिक नेगेटिव आई कोरोना के 826 सैंपलों की जांच

राहतभरी खबर, ICMR के मुताबिक नेगेटिव आई कोरोना के 826 सैंपलों की जांच - No Community Transmission of Coronavirus in India Yet, Says Top ICMR Scientist as India's Cases Rise
भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्‍या लगातार बढ़ रही है, लेकिन इस बीच राहतभरी एक खबर भी सामने आई है। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के मुताबिक कोरोना वायरस को लेकर किए गए 826 सैंपलों की जांच नेगेटिव आई है।
 
इंडियन काउंसिल मेडिकल रिसर्च (ICMR) के मुताबिक कोरोना वायरस की सामुदायिक ट्रांसमिशन को नियंत्रित करने के लिए 826 रैंडम सैंपलों की जांच की गई थी। इन सभी के नतीजे नेगेटिव आए।
 
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 166 हो गई। इसमें 141 भारतीय नागरिक और 25 विदेशी नागरिक शामिल हैं। देश में अब तक कोरोना वायरस के कारण 3 मौतें हो चुकी हैं।
 
कोरोना के खतरे को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात 8 बजे देशवासियों को संबोधित करेंगे। भारतीय रेलवे ने 168 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। चंडीगढ़ और कश्मीर में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया है।
 
नोएडा के साथ ही राजस्थान में धारा 144 लगा दी गई है। भारत ने 36 देशों से आने वाले यात्रियों के भारत में प्रवेश पर अस्थायी रूप से प्रतिबंध लगा दिया है।
ये भी पढ़ें
Life In the times of Corona: स्‍पेन में अब इंसानों की जगह क्‍यों नजर आ रहे हैं डायनासोर?