गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. nagpur police
Written By
Last Updated : सोमवार, 6 अप्रैल 2020 (18:54 IST)

‘सोशल ड‍िस्‍टेंस‍िंग’ के नागपुर पुल‍िस के इस आइडि‍या को लोगों ने क‍िया ‘सलाम’

‘सोशल ड‍िस्‍टेंस‍िंग’ के नागपुर पुल‍िस के इस आइडि‍या को लोगों ने क‍िया ‘सलाम’ - nagpur police
पूरे देश में लॉकडाउन है और सोशल ड‍िस्‍टेंसिंग का पालन क‍िया जा रहा है। लोगों को अब भी सोशल ड‍िस्‍टेंस‍िंग फॉलो करना बताया जा रहा है, लेक‍िन नागपुर पुलिस ने इसके ल‍िए जो तरीका अपनाया है, उसकी चर्चा पूरे सोशल मीड‍िया में हो रही है।

दरअसल, नागपुर पुलिस ने शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ का एक फोटो शेयर किया है। ऐसा कर उन्होंने लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में जागरूक किया।

नागपुर पुलिस ने शाहरुख खान और दीपि‍का के फोटो के बीच सोशल ड‍िस्‍टेंस‍िंग ल‍िखा है। दरअसल दोनों इस फोटो में दूर-दूर बैठे हैं।

इसके साथ ही फिल्म के पॉपुलर डायलॉग ‘डोन्ट अंडर एस्टीमेट द पावर ऑफ कॉमन मैन’ को भी अलग तरह से पेश क‍िया है। आम लोगों को नागपुर पुलिस का यह आइडिया बेहद पसंद आ रहा है। कई लोगों ने तो फि‍ल्‍मी अंदाज में इसका जवाब द‍िया।

इस फोटो पर एक यूजर ने लिखा है ‘सॉरी मीनम्मा बस कुछ दिन और की बात है!’

बता दें क‍ि फि‍ल्‍म में दीप‍िका का नाम मीनम्‍मा था।

हजारों लोग नागपुर पुल‍िस के इस आइड‍िया को शेयर कर रहे हैं। सोशल ड‍िस्‍टेंस‍िंग के इस तरीके को कई लोगों ने ट्वीट और री-ट्वीट क‍िया है।

उल्‍लेखनीय है क‍ि महाराष्ट्र में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। यहां अब तक 781 लोगों को कोरोना की पुष्टि हो चुकी है, वहीं 46 लोगों की मौत हो गई है। सोमवार को जो 33 नए मामले सामने आएं हैं, उसमें से 19 पिंपरी-चिंचवड़, मुंबई, अहमदनगर, सतारा और वसई शाम‍िल है।
ये भी पढ़ें
यूरोप में Corona virus से 50 हजार से ज्यादा लोगों की मौत