बुधवार, 17 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. more then 5 crore corona test in Uttar Pradesh
Written By
Last Modified: बुधवार, 2 जून 2021 (12:57 IST)

यूपी ने रचा इतिहास, 5 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट करने वाला पहला राज्य

यूपी ने रचा इतिहास, 5 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट करने वाला पहला राज्य - more then 5 crore corona test in Uttar Pradesh
लखनऊ। उत्तरप्रदेश 5 करोड़ कोरोना टेस्ट करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। योगी सरकार ने टेस्ट, ट्रेकिंग और ट्रीट की नीति पर आक्रामकता के साथ काम किया। इस वजह से कोरोना को नियंत्रित करने में बड़ी कामयाबी मिली है।
 
राज्य में पिछले 24 घंटे में 3.32 लाख टेस्ट किए गए इसमें सिर्फ 1500 लोगों में कोरोना संक्रमण मिला। कुल एक्टिव केसों की संख्या 28000 रह गई जबकि रिकवरी रेट 97.1 फीसदी पर पहुंच गया।
 
प्रदेश में 30 अप्रैल को सबसे ज्यादा 38 हजार मामले आए थे लेकिन अग्रेसिव टेस्टिंग, माइक्रो कन्टेनमेंट जोन सिस्टम और गांवों में निगरानी समितियों के द्वारा किये गए माइक्रो मैनेजमेंट एवं ट्रीटमेंट से कोरोना को नियंत्रित करने में कामयाबी मिली है।
 
इसके अलावा, उत्तर प्रदेश में मंगलवार से सभी जिलों में 18 से 45 साल के लोगों के लिए टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है। पहले दिन करीब 1.55 लाख युवाओं ने टीकाकरण कराया, जबकि 1.70 लाख का लक्ष्य रखा गया था।
 
अब तक प्रदेश में एक करोड़ 86 लाख 66 लाख 323 लोगों ने टीकाकरण कराया है। इसमें 1,51,62,374 ने पहली डोज एवं 35,03,949 ने दूसरी डोज ली है।
 
ये भी पढ़ें
Corona World Update: विश्व में कोरोना संक्रमितों की संख्या 17.10 करोड़ के पार , 35.57 लाख से ज्यादा की मौत