गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. कहर बरपाता Corona, जर्मनी में पहली बार 1 दिन में 1 हजार से अधिक मौतें
Written By
Last Updated : बुधवार, 30 दिसंबर 2020 (16:41 IST)

कहर बरपाता Corona, जर्मनी में पहली बार 1 दिन में 1 हजार से अधिक मौतें

Corona virus | कहर बरपाता Corona, जर्मनी में पहली बार 1 दिन में 1 हजार से अधिक मौतें
बर्लिन। कोरोनावायरस महामारी शुरू होने के बाद पहली बार जर्मनी में 1 दिन में संक्रमण से 1,000 से अधिक मौतें हुई हैं। राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र, रॉबर्ट कोच इंस्टीट्यूट ने बुधवार को कहा कि पिछले 24 घंटों में 1,129 मौतें हुई हैं, जो कि 1 सप्ताह पहले 1 दिन में 962 मौत के पिछले आंकड़े से अधिक है। इन नई मौतों के साथ जर्मनी में कोविड-19 से मरने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 32,107 तक पहुंच गई।
जर्मनी में महामारी के पहले चरण में अपेक्षाकृत कम मृत्यु दर थी, लेकिन हाल के हफ्तों में प्रतिदिन सैकड़ों मौतें हुई हैं। प्रमुख यूरोपीय देशों में इटली, ब्रिटेन, फ्रांस और स्पेन में अभी भी मरने वालों की संख्या अधिक है।
 
जर्मनी में 16 दिसंबर को स्कूलों और अधिकतर दुकानों को बंद किए जाने के साथ ही व्यापक स्तर पर प्रतिबंध लगाए गए, जो 10 जनवरी तक लागू रहेंगे। इन प्रतिबंधों को और आगे बढ़ाया जा सकता है। 
चांसलर एंजेला मर्केल और राज्यों के राज्यपाल अगले सप्ताह स्थिति की समीक्षा करेंगे। 
 
रोग नियंत्रण केंद्र ने कहा कि पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 22,459 नए मामले सामने आए। जर्मनी में अब तक कुल मिलाकर लगभग 16.9 लाख मामले सामने आ चुके हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
एनसीआर में आज ग्रेटर नोएडा रहा सबसे ज्‍यादा प्रदूषित शहर