मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. man who traveled to dubai had organised terahvi bhoj-for 1200 people in morena 10 invitees found corona positive
Written By
Last Modified: रविवार, 5 अप्रैल 2020 (18:42 IST)

दुबई से लौटे संक्रमित व्यक्ति ने मां के मृत्युभोज में बुलाए 1200 लोग, 10 को हुआ कोरोना, 27883 किए गए क्वारंटाइन

दुबई से लौटे संक्रमित व्यक्ति ने मां के मृत्युभोज में बुलाए 1200 लोग, 10 को हुआ कोरोना, 27883 किए गए क्वारंटाइन - man who traveled to dubai had organised terahvi bhoj-for 1200 people in morena 10 invitees found corona positive
मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना में दुबई से लौटे कोरोना वायरस से संक्रमित 45 वर्षीय व्यक्ति की दिवंगत मां की 
तेरहवीं में शामिल होने के कारण 10 लोगों के इस वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद 27,883 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है। व्यक्ति की पत्नी भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई है।  यह मृत्युभोज 20 मार्च को मुरैना में हुआ था और इसमें करीब 1,200 लोग आए थे।
 
दरअसल, यह व्यक्ति अपनी मां की 13वीं करने के लिए 17 मार्च को दुबई से अपने घर मुरैना आया था।  उसने अपनी विदेश यात्रा की जानकारी अधिकारियों को नहीं दी थी।

उसकी विदेश यात्रा का पता चलने पर इस व्यक्ति एवं उसकी पत्नी की 31 मार्च को कोरोना वायरस के संक्रमण संबंधी जांच की गई।
 
2 अप्रैल को आई रिपोर्ट में वे दोनों संक्रमित पाए गए। इसके बाद व्यक्ति के संपर्क में आए 10 अन्य  लोगों की जांच रिपोर्ट में उनके संक्रमित होने की पुष्टि हुई।
 
मुरैना जिला के सीएमएचओ आरसी बांदिल ने बताया कि मुरैना में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए ये लोग दुबई से लौटे व्यक्ति की मां की 13वीं पर दिए गए भोज में शामिल हुए थे।
 
उन्होंने कहा कि इस घटना के सामने आने के बाद इससे संबंधित लोगों की जांच के तहत करीब दो दर्जन लोगों को जिला अस्पताल के पृथक वार्ड में भर्ती कर उनके नमूने लिए गए।
 
बांदिल ने बताया कि 'इस मृत्युभोज में शामिल हुए लोगों और उनसे जुड़े जिले के 27,883 लोगों को उनके घरों पर ही पृथक वास में रखा गया है।'
 
उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों से मृत्युभोज में आए लोगों की मेडिकल टीमों द्वारा सतत निगरानी की जा रही है। इसके अलावा प्रसाशन ने इन लोगों के सैकड़ों घरों को संक्रमण मुक्त कराया है। साथ ही ऐसे लोगों की पहचान भी की जा रही है, जो इनके संपर्क में आए हैं।

सब डिवीजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) आरएस बकना ने बताया कि 'मुरैना में कोरोना वायरस का संक्रमण फैलाने का कारण बना यह 45 वर्षीय व्यक्ति दुबई में एक होटल में काम करता है। वह अपनी मां के देहांत पर 17 मार्च को दुबई से मुरैना वापस आया था।

इसके बाद उसने 20 मार्च को मुरैना में अपनी मां की तेरहवीं रखी थी, जिसमें करीब 1200 लोग खाना खाने आए थे। यहीं से मुरैना में कोरोना वायरस का संक्रमण फैला है। उन्होंने कहा कि अब प्रशासन ने इस संक्रमित व्यक्ति के रिहायशी वार्ड 47 को पूरी तरह से सील कर दिया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Covid 19 : चीन ने न्यूयॉर्क को दान दिए 1 हजार वेंटिलेटर