शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Maharashtra corona test
Written By
Last Updated : गुरुवार, 1 अप्रैल 2021 (10:20 IST)

बड़ी खबर, महाराष्‍ट्र में सस्ता हुआ कोरोना टेस्ट, जानिए क्या हैं नए दाम...

बड़ी खबर, महाराष्‍ट्र में सस्ता हुआ कोरोना टेस्ट, जानिए क्या हैं नए दाम... - Maharashtra corona test
मुंबई। महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण के लिए RT - PCR जांच की कीमत बुधवार को 1000 रुपए से घटा कर 500 रुपए कर दिया है। एंटीजन जांच के शुल्क में भी कमी की गई है।
 
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने टेस्ट के दाम आधे करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि महामारी की शुरुआत में RT-PCR जांच की कीमत 4500 रुपए थी और राज्य सरकार ने समय-समय पर इसे कम किया।
 
लोक स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रदीप व्यास ने बताया कि जांच के लिए नए दरें 500 रुपए, 600 रुपए एवं 800 रुपए निर्धारित की गई हैं। केंद्र पर जा कर नमूना देने पर जांच के लिए 500 रुपए लिए जायेंगे।
 
कोविड देखभाल केंद्र अथवा पृथक-वास केंद्र से नमूना एकत्र करने पर 600 रुपए देने होंगे और घर से नमूना लेने पर 800 रुपए शुल्क देय होगा। इसी प्रकार एंटी बॉडीज जांच कराने पर 250 रुपए, 300 रुपए और 400 रुपए देने होंगे।
 
उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान साढ़े 39 हजार से अधिक नए मामले सामने आए। सक्रिय मामलों में 14,000 से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई। इस दौरान सक्रिय मामलों में 14,361 की और वृद्धि होने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,56,248 तक पहुंच गई।