गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Madhya Pradesh Coronavirus Update
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 25 सितम्बर 2020 (23:59 IST)

COVID-19 in MP : मध्यप्रदेश में रिकॉर्ड 2743 Corona मरीज हुए स्वस्थ, 24 घंटे में हुई 25603 सैंपलों की जांच

COVID-19 in MP : मध्यप्रदेश में रिकॉर्ड 2743 Corona मरीज हुए स्वस्थ, 24 घंटे में हुई 25603 सैंपलों की जांच - Madhya Pradesh Coronavirus Update
भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना के मिले 2227 नए मामलों के मुकाबले रिकॉर्ड 2743 मरीज स्वस्थ हो गए, जिसके बाद प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या में कमी आई है। राज्य स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा आज यहां जारी बुलेटिन के अनुसार, पिछले चौबीस घंटे के दौरान 25603 सैंपलों की जांच की गई, जिसमें 2227 में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।

इसी के साथ आज रिकॉर्ड 2743 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिए गए, जिसके बाद एक्टिव (उपचाररत) मरीज घटकर 22198 रह गए हैं, जो कल 22744 थे। इसमें लगभग 500 मरीजों की कमी देखी गई है।

इसी के साथ ही प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 117588 तक पहुंच गई, जिसमें से 93238 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं प्रदेशभर में 30 मरीजों की मृत्यु दर्ज की गई, जो कल के मुकाबले कम है। इसी के साथ प्रदेशभर में अब तक 2152 मरीज इस बीमारी से जान गंवा चुके हैं।
इस बीच सबसे अधिक 436 मरीज इंदौर में मिले, राजधानी भोपाल में 277, ग्वालियर में 152, जबलपुर में 212, नरसिंहपुर में 63, खरगोन में 54, शहडोल में 68, सागर में 46, धार में 51, उज्जैन में 26, बैतूल में 34, होशंगाबाद में 49, कटनी में 47, भिंड में 33, उमरिया में 26, सीधी में 31, सतना में 34, रीवा में 17, खंडवा में 31, छिंदवाड़ा में 39, सीहोर में 28 के अलावा लगभग सभी 52 जिलों में नए मरीज मिले हैं।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
COVID-19 in Rajasthan : राजस्थान में Corona के 2010 नए मामले, 15 संक्रमितों की मौत