शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Lockdown lifted after a month from Xi'an city of China
Written By
Last Modified: सोमवार, 24 जनवरी 2022 (12:15 IST)

COVID-19 : चीन के शिआन शहर से एक महीने बाद हटा लॉकडाउन

COVID-19 : चीन के शिआन शहर से एक महीने बाद हटा लॉकडाउन - Lockdown lifted after a month from Xi'an city of China
बीजिंग। कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 वैश्विक महामारी के बढ़ते प्रकोप के कारण चीन के शिआन शहर में करीब एक महीने से जारी लॉकडाउन को अब हटा दिया गया है। शहर की आबादी करीब 1.3 करोड़ है।

इस संबंध में घोषणा सोमवार को की गई। एक दिन पहले ही शहर से वाणिज्यिक उड़ानों की सेवाएं फिर से शुरू की गईं थी। शिआन में सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ने कोविड-19 को लेकर कतई बर्दाश्त नहीं करने की रणनीति अपनाई थी। इसके तहत एक भी मामला सामने आने पर, लॉकडाउन, यात्रा प्रतिबंध और सामूहिक स्तर पर जांच अनिवार्य होती है।

शिआन, बीजिंग से लगभग एक हजार किलोमीटर (600 मील) दूर दक्षिण-पश्चिम में स्थित है, जहां चार फरवरी से शीतकालीन ओलंपिक शुरू होने हैं।

कोरोनावायरस के ‘डेल्टा’ स्वरूप के प्रकोप के बाद शहर में प्रवेश 22 दिसंबर से निलंबित कर दिया गया था। सभी निवासियों को जांच कराने को कहा गया था।(भाषा)
ये भी पढ़ें
अयोध्या में गणतंत्र दिवस से पहले बड़ी साजिश, रेलवे ट्रैक को जोड़ने वाले 6 बोल्ट लापता