शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. कुवैत ने मॉडर्ना के साथ 10.70 लाख कोविड वैक्सीन के लिए किया करार
Written By
Last Updated : बुधवार, 18 नवंबर 2020 (08:38 IST)

कुवैत ने मॉडर्ना के साथ 10.70 लाख कोविड वैक्सीन के लिए किया करार

Covid Vaccine | कुवैत ने मॉडर्ना के साथ 10.70 लाख कोविड वैक्सीन के लिए किया करार
कुवैत सिटी। कुवैत ने अमेरिका की दवा निर्माता कंपनी मॉडर्ना के साथ 10.70 लाख कोरोना वैक्सीन को लेकर करार किया है। यह जानकारी कुवैत के अखबार अल राई ने दी है।
अखबार ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि लगभग 8 लाख लोगों के लिए यह दवा पर्याप्त होगी। प्र‍त्येक व्यक्ति को दवा की 2 खुराक देनी है। इससे पहले कुवैत ने इसी तरह का समझौता अमेरिका की दवा बनाने वाली कंपनी फाइजर के साथ भी किया था।
 
कुवैत के स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 556 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,37,885 हो गई। देश में इस महामारी से अब तक 848 लोगों की मौत हुई है तथा 1.29 लाख से ज्यादा लोग स्वस्थ हुए हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
रेवाड़ी के स्कूलों में कोरोनावायरस का कहर, 8 स्कूलों में 80 बच्चे संक्रमित