गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. kerala chief justice in home quarantine
Written By
Last Modified: बुधवार, 29 अप्रैल 2020 (16:23 IST)

होम क्वारंटाइन हुए केरल हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस

होम क्वारंटाइन हुए केरल हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस - kerala chief justice in home quarantine
कोच्चि। केरल हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एस. मणि कुमार ने स्वयं को अपने घर में क्वारंटाइन कर लिया है। 
 
सूत्रों ने बुधवार को बताया कि न्यायमूर्ति मणि कुमार 28 मार्च को कोच्चि से चेन्नई के वेलचेरी के लिए रवाना हुए और 25 अप्रैल को वापस लौटे थे। 
 
दोनों राज्यों के गृह सचिवों ने चर्चा के बाद लॉकडाउन के दौरान उन्हें यात्रा सुविधा दी थी और वे चेन्नई में अपने घर में ही रहे थे।
 
कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए बनाए गए दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए न्यायमूर्ति मणि कुमार ने स्वयं को घर में क्वारंटाइन कर लिया है और प्रशासन को इसकी सूचना दे दी गई है। सूत्रों ने बताया कि क्वांरटाइन के दौरान जिला के स्वास्थ्य अधिकारी न्यायमूर्ति की नियमित जांच करेंगे। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
CBSE की 10वीं-12वीं की परीक्षा के लिए मिलेगा 10 दिन का वक्त