बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Kamala Harris infected with coronavirus
Written By
Last Updated : मंगलवार, 26 अप्रैल 2022 (23:27 IST)

कोरोनावायरस से संक्रमित हुईं अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस, खुद को किया क्वारंटीन

कोरोनावायरस से संक्रमित हुईं अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस, खुद को किया क्वारंटीन - Kamala Harris infected with coronavirus
वॉशिंगटन। कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 महामारी से पहले की सामान्य स्थिति में वापसी के लिए प्रतिबंधों में ढील दिए जाने के बीच अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के कोरोनावायरस से संक्रमित होने की मंगलवार को पुष्टि हुई। व्हाइट हाउस ने यह जानकारी दी।

व्हाइट हाउस ने कहा कि रैपिड और पीसीआर दोनों परीक्षणों में हैरिस के संक्रमित होने की पुष्टि हुई। हालांकि उनमें बीमारी का कोई लक्षण नहीं दिखा है। हैरिस अपने निवास पर पृथकवास में रहेंगी लेकिन काम करती रहेंगी और संक्रमणमुक्त होने के बाद ही व्हाइट हाउस लौटेंगी।

हैरिस (57) कोविड रोधी टीके की दोनों खुराकें लेने के बाद पिछले साल अक्टूबर में बूस्टर खुराक लगवाया था। उसके बाद एक अप्रैल को उन्होंने एक अतिरिक्त बूस्टर खुराक लगवाया था।

व्हाइट हाउस ने कहा है कि हाल के दिनों में राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन उपराष्ट्रपति हैरिस के निकट संपर्क में नहीं आए थे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
UNSC ने आम सहमति से अपनाया वीटो प्रस्ताव, भारत ने जताया खेद, कहा- इसको लेकर गंभीर चिंताएं हैं...