शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Indore Coronavirus 309 new cases
Last Updated : शुक्रवार, 19 मार्च 2021 (00:13 IST)

Indore Coronavirus Update: लोगों की बेपरवाही से संकट में शहर, सामने आए 309 नए मामले, अब तक 944 की मौत

Indore Coronavirus Update: लोगों की बेपरवाही से संकट में शहर, सामने आए 309 नए मामले, अब तक 944 की मौत - Indore Coronavirus 309 new cases
इंदौर। Indore Coronavirus Update : शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए फिर से लॉकडाउन जैसी स्थिति बन रही है। गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 309 नए मामले सामने आए। शहर में 17 मार्च से नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। लोगों की लापरवाही अभी भी शहर पर भारी पड़ रही है। कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि अगर नाइट कर्फ्यू के बाद भी हालात नहीं सुधरे तो शनिवार और रविवार को टोटल लॉकडाउन लगाने का विकल्प भी खुला है।
संक्रमण पर रोक के लिए प्रशासन ने प्रतिबंधात्मक आदेश भी जारी किए हैं। संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए मेघदूत गार्डन, रीजनल पार्क, चिड़ियाघर, स्विमिंग पूल, पिकनिक स्थलों सहित सार्वजनिक स्थानों को आगामी आदेश तक बंद कर दिया गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी इंदौर द्वारा देर रात जारी कोरोना बुलेटिन के मुताबिक गुरुवार को 3432 नमूनों की जांच की गई, जिनमें 309 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। 80 रिपीट पॉजिटिव भी पाए गए हैं। शहर में कुल संक्रमितों की संख्या 63510 पहुंच चुकी है।
शहर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 944 हो गई है। अब तक 877973 सेंपल की जांच की गई। 60606 मरीज कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं। 1960 कोरोना मरीजों का इलाज किया जा रहा है। मास्क न लगाने वालों के खिलाफ प्रशासन द्वारा जुर्माना वसूलने की कार्रवाई भी की जा रही है।