शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. indian railways restores ticket reservation window to 120 days for special trains
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 29 मई 2020 (01:12 IST)

रेलवे ने बदला नियम, स्पेशल ट्रेन में 120 दिन पहले किया जा सकेगा रिजर्वेशन

रेलवे ने बदला नियम, स्पेशल ट्रेन में 120 दिन पहले किया जा सकेगा रिजर्वेशन - indian railways restores ticket reservation window to 120 days for special trains
नई दिल्ली। रेलवे ने सभी विशेष ट्रेनों के लिए अग्रिम आरक्षण की अवधि को मौजूदा 30 दिन से बढ़ाकर 120 दिन कर दिया है। इनमें 12 मई से राजधानी ट्रेन के मार्ग पर संचालित 15 जोड़ी ट्रेनें और 1 जून से चलने जा रहीं 100 जोड़ी नई ट्रेनें शामिल हैं।
 
रेलवे ने एक बयान में कहा कि रेल मंत्रालय ने सभी विशेष ट्रेनों की अग्रिम आरक्षण अवधि (एआरपी) को मौजूदा 30 दिन से बढ़ाकर 120 दिन कर दिया है। इन सभी 230 ट्रेनों में पार्सल और सामान की बुकिंग की अनुमति होगी।
 
बयान में कहा गया है कि वर्तमान बुकिंग, रोडसाइड स्टेशनों के लिए सीटों का तत्काल कोटा आवंटन और अन्य नियम एवं शर्तें पहले जैसी ही रहेंगी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Covid-19 के मामले 1.6 लाख के पार, भारत दुनिया में नौवें स्थान पर पहुंचा