गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. India coronavirus update
Written By
Last Updated : सोमवार, 31 मई 2021 (10:30 IST)

India coronavirus update : 12 हफ्ते बाद गिरे मौत के आंकड़े, संक्रमण मामलों की रफ्तार भी घटी

India coronavirus update : 12 हफ्ते बाद गिरे मौत के आंकड़े, संक्रमण मामलों की रफ्तार भी घटी - India coronavirus update
नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस की दूसरी लहर अब धीमी पड़ती नजर आ रही है। दैनिक मामलों में गिरावट के साथ ही मौतों के ग्राफ में भी गिरावट आई है। 
 
रविवार को खत्‍म हुए सप्‍ताह में राष्‍ट्रीय स्‍तर पर मौतों की संख्‍या में 17% की कमी आई। यह पिछले 12 हफ्तों में पहली बार है, जब मृत्‍यु-दर घटी हो। दैनिक आधार पर देखें तो 34 दिन बाद, 3,000 से कम मौतें दर्ज की गईं। 
 
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक सोमवार को भारत में एक दिन में कोविड-19 के 1,52,734 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,80,47,534 हो गई। 
 
वहीं, 3,128 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 3,29,100 हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कोरोना से ठीक होने की दर बढ़कर 91.60% हो गई है। साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 9.04% और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 9.07% है जो लगातार 7 दिनों से 10% से कम है।
ये भी पढ़ें
1 जून से हो रहे बड़े बदलाव, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर