शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Go Air flights canceled
Written By
Last Updated : शनिवार, 21 मार्च 2020 (08:04 IST)

Corona virus: 'जनता कर्फ्यू' के समर्थन में गो एयर ने रविवार की अपनी सभी उड़ानें रद्द कीं

Corona virus: 'जनता कर्फ्यू' के समर्थन में गो एयर ने रविवार की अपनी सभी उड़ानें रद्द कीं - Go Air flights canceled
नई दिल्ली। कोरोना वायरस के खौफ व प्रधानमं‍त्री मोदी के 'जनता कर्फ्यू' के समर्थन में 'गो एयर' ने रविवार को स्वेच्छा से अपनी सभी उड़ानें रद्द करने की घोषणा की है।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को राष्ट्र के नाम संबोधन में लोगों से कोरोना वायरस के बीच रविवार को सुबह 7 से रात 9 बजे तक 'जनता कर्फ्यू' का आह्वान किया था जिसके बाद गो एयर ने यह फैसला लिया।
 
एयरलाइन ने शुक्रवार को कहा कि गो एयर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रस्तावित जनता कर्फ्यू के समर्थन में रविवार 22 मार्च को स्वेच्छा से अपनी सभी उड़ानें रद्द करने का फैसला लिया है।
वहीं गो एयर और इंडिगो के बाद विस्तारा ने भी रविवार को अपनी घरेलू उड़ानों में कटौती करने का ऐलान किया। एयरलाइन के प्रवक्ता ने कहा कि जनता कर्फ्यू के मद्देनजर विस्तारा 22 मार्च को अपनी उड़ानों में कटौती करेगा। उड़ानें रद्द होने से प्रभावित यात्रियों से जल्द संपर्क किया जाएगा।
ये भी पढ़ें
Corona Virus Live Updates : WHO की चेतावनी, कोरोना वायरस से सतर्क रहे युवा