गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. For the first time in Russia, more than 900 people died of coronavirus in 1 day
Written By
Last Modified: बुधवार, 6 अक्टूबर 2021 (22:33 IST)

रूस में कोरोनावायरस से पहली बार 1 दिन में 900 से अधिक लोगों की मौत

रूस में कोरोनावायरस से पहली बार 1 दिन में 900 से अधिक लोगों की मौत - For the first time in Russia, more than 900 people died of coronavirus in 1 day
मास्को। रूस में पहली बार बुधवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) से होने वाली मौतों की दैनिक संख्या 900 को पार कर गई। कोविड-19 मरीजों की मौत संबंधी यह आंकड़ा ऐसे समय सामने आया है जब देश में टीकाकरण की दर कम है और सरकार नए मामलों पर काबू के लिए सख्त प्रतिबंध लगाने की इच्छुक नहीं है।

रूस के कोरोना वायरस टास्क फोर्स ने बुधवार को 929 मरीजों की मौत होने की जानकारी दी। इससे पहले मंगलवार को 895 मरीजों की मौत होने की रिपोर्ट थी। टास्क फोर्स ने बुधवार को संक्रमण के 25,133 नए मामले सामने आने की भी पुष्टि की।
वायरस से संक्रमण और मरीजों की मौत होने की संख्या में वृद्धि सितंबर के अंत में शुरू हुई। क्रेमलिन ने आरोप लगाया है कि बहुत कम रूसी नागरिक टीका लगवा रहे हैं। मंगलवार तक रूस के 14.6 करोड़ लोगों में से लगभग 33 प्रतिशत को कोरोनावायरस टीके की कम से कम एक खुराक मिली थी जबकि 29 प्रतिशत लोगों का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है।

संक्रमण और मौतों की संख्या में तेजी से वृद्धि होने के बाद भी सरकारी अधिकारियों ने लॉकडाउन लगाने के विचार को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि वायरस के प्रसार पर काबू के लिए क्षेत्रीय अधिकारी कदम उठाएंगे।(भाषा)
ये भी पढ़ें
अमेरिका : टेक्सास के हाईस्कूल में गोलीबारी, कई छात्र हुए घायल