बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Donald Trump signs signs of not signing COVID-19 relief bill
Written By
Last Updated : बुधवार, 23 दिसंबर 2020 (10:19 IST)

मुश्किल में COVID-19 राहत विधेयक, राष्‍ट्रपति ट्रंप ने दिए बदलाव के संकेत

मुश्किल में COVID-19 राहत विधेयक, राष्‍ट्रपति ट्रंप ने दिए बदलाव के संकेत - Donald Trump signs signs of not signing COVID-19 relief bill
वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी से निपटने के लिए संसद में हाल में पारित किए गए 900 अरब डॉलर के महामारी राहत पैकेज की निंदा की और संकेत दिया कि वे संभवत: इस पर हस्ताक्षर नहीं करेंगे।

ट्रंप ने मंगलवार रात ट्वीट किए गए एक वीडियो में कहा कि विधेयक में विदेशों को बहुत अधिक धन देने की बात की गई है, लेकिन इसमें अमेरिकियों के लिए पर्याप्त धन की व्यवस्था नहीं है।

विधेयक में अधिकतर अमेरिकियों के लिए 600 डॉलर के भुगतान का प्रावधान किया गया है, लेकिन ट्रंप ने कहा कि वह संसद से इसमें संशोधन करने और एक दंपति के लिए 600 डॉलर की अत्यंत कम राशि को बढ़ाकर 2000 या 4000 डॉलर करने को कहेंगे।

उन्होंने कहा, मैं संसद से यह भी कह रहा हूं कि वह इस विधेयक से अनावश्यक बातों को हटाएं और मुझे एक उपयुक्त विधेयक भेजें।(भाषा)
ये भी पढ़ें
Live Updates : किसान दिवस पर उत्सव मनाने के बजाय प्रदर्शन करने को मजबूर हैं कृषक : अखिलेश