बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Delhi Coronavirus Update
Written By
Last Modified: बुधवार, 19 मई 2021 (20:39 IST)

दिल्ली में 1 दिन में Corona के 3846 नए मामले, 235 और लोगों की मौत

दिल्ली में 1 दिन में Corona के 3846 नए मामले, 235 और लोगों की मौत - Delhi Coronavirus Update
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में एक दिन में कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 के 3846 नए मामले सामने आए, जो 5 अप्रैल के बाद सबसे कम दैनिक मामले हैं। स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, इस अवधि में संक्रमण से 235 और लोगों की मौत हुई। नमूनों के संक्रमित आने की दर भी गिरावट के साथ 5.78 प्रतिशत हो गई है।

नए मामले कम होने का एक कारण यह भी है कि मंगलवार को 66,573 नमूनों की ही कोविड-19 संबंधी जांच की गई। दिल्ली में लगातार तीसरे दिन से कोविड-19 के पांच हजार से कम नए मामले सामने आ रहे हैं। दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में नए मामलों और नमूनों के संक्रमित पाए जाने की दर में गिरावट से शहर में कोविड-19 की स्थिति में भी सुधार आ रहा है।
चिकित्सा विशेषज्ञों का कहना है कि वैश्विक महामारी की दूसरी लहर के बीच लगा लॉकडाउन मामले कम होने का एक बड़ा कारण है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्‍येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में सराहनीय तरीके से स्थिति में सुधार आ रहा है लेकिन हमारा लक्ष्य नमूनों के संक्रमित पाए जाने की दर को दो प्रतिशत तक लाना होना चाहिए।
सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, नमूनों के संक्रमित आने की दर अभी 5.78 प्रतिशत है, जो छह अप्रैल के बाद से सबसे कम है। छह अप्रैल को नमूनों के संक्रमित आने की दर 4.9 प्रतिशत थी। संक्रमण के नए मामले भी पांच अप्रैल के बाद आए सबसे कम हैं, तब कोविड-19 के 3,548 मामले सामने आए थे।(भाषा)
ये भी पढ़ें
Corona से ठीक होने के बाद कब लें वैक्सीन? क्या स्तनपान कराने वाली महिलाएं भी करा सकती हैं टीकाकरण? सरकार ने दिया जवाब