शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Data Story : Corona cases in June
Written By
Last Updated : गुरुवार, 1 जुलाई 2021 (14:24 IST)

Data Story : जून में घटी कोरोनासंक्रमण की रफ्तार, तबाही का महीना था मई

Data Story : जून में घटी कोरोनासंक्रमण की रफ्तार, तबाही का महीना था मई - Data Story : Corona cases in June
नई दिल्ली। जून में कोरोनावायरस का कहर तेजी से कम हो रहा है। माह के 30 दिन में 23.18 लाख कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इस माह 69,000 से ज्यादा लोग मारे गए। 1 जून को देश में 20,26,092 एक्टिव मरीज थे जबकि 1 जुलाई को 5,37,064 लोगों का इलाज चल रहा है। इस तरह इस माह एक्टिव मरीजों की संख्‍या में 14,89,028 की कमी आई।
 
1 जून को देश में 127510 नए मरीज मिले थे 3 जून को आंकड़ा बढ़कर 134154 हो गया। इसके बाद कोरोना के नए मामलों में भारी गिरावट देखी गई। 8 जून को 89498 केस दर्ज किए गए। जून में कोरोना के नए मामलों में भारी गिरावट दिखाई दी और 22 जून को 42640 नए केस सामने आए। 29 जून को सबसे कम 37566 केस सामने आए। अब तक जून में 23,18,149 नए मामले सामने आए। औसत रूप से जून में 77271 नए मामले रोज सामने आ रहे हैं।
 
इसी तरह जून के 30 दिनों में कोरोना की वजह से 69512 लोगों की मौत हुई। जून में सबसे ज्यादा लोग 10 जून को मारे गए थे। इस दिन महामारी ने रिकॉर्ड 6148 लोगों की जान ले ली। 1 जून को देश में कोरोना से 2795 लोग मारे गए थे। जून में केवल 7 बार 3000 से ज्यादा लोग कोरोना की वजह से मारे गए। 10 बार 2000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई। 11 बार 1000 से ज्यादा लोग कोरोना से मारे गए। 2 बार एक दिन में 1 हजार से कम लोग मारे गए।
 
मई में कोरोना ने मचाई तबाही : इससे पहले मई में कोरोना ने भारत में जमकर तबाही मचाई थी। अकेले मई में कोरोनावायरस के 88.82 लाख से अधिक मामले सामने आए थे। इस माह महामारी के चलते 1,17,247 लोगों की जान भी गई थी। 7 मई को 24 घंटे में अब तक कोविड-19 के सर्वाधिक 4,14,188 मामले सामने आए और 19 मई को सबसे अधिक 4529 मरीजों ने अपनी जान गंवाई। हांलाकि 16 मई के बाद देश में कोरोना मरीजों की संख्‍या में कमी आने लगी थी और 27 मई के बाद नए कोरोना मरीजों की संख्या 2 लाख से कम हो गई। 
 
इस बीच केंद्र सरकार ने स्पष्ट कहा है कि कोरोना के मामले खत्म जरूर हुए है लेकिन संक्रमण का खतरा बना हुआ है। जून में डेल्टा के साथ ही डेल्टा प्लस वेरिएंट की खबरों ने लोगों को कुछ हद तक परेशान किया। देश के कई राज्यों में डेल्टा प्लस वेरिएंट ने दस्तक दी। इसी तरह कोरोना वायरस की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए सरकार का टीकाकरण पर जोर रहा। 
 
उल्लेखनीय है कि भारत में कोविड-19 से एक दिन में 45,951 नए मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,03,62,848 हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, इस संक्रामक रोग से एक दिन में 817 लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4 लाख के करीब हो गई। एक्टिव मरीजों की संख्या कम होकर 5,37,064 हो गई।