गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. covid19 india update : 2 june
Written By
Last Updated : गुरुवार, 2 जून 2022 (11:16 IST)

कोरोना मामलों में बड़ा उछाल, 24 घंटों में 3712 नए मामले, 19509 एक्टिव मरीज

कोरोना मामलों में बड़ा उछाल, 24 घंटों में 3712 नए मामले, 19509 एक्टिव मरीज - covid19 india update : 2 june
नई दिल्ली। देश में गुरुवार को जारी स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण में फिर उछाल दिखाई दिया। पिछले 24 घंटों में 3,712 लोग के कोरोना वायरस से संक्रमित हुए, 2584 व्यक्तियों ने कोरोना को हराया जबकि महामारी से 5 लोगों की मौत हो गई। एक्टिव मरीजों की संख्या 1123 बढ़कर 19509 हो गई।
 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अुनसार, देश में कोरोना वायरस से अब तक 4 करोड़ 31 लाख 64 हजार 544 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 4 करोड़ 26 लाख 20 हजार 394 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, 5 लाख 24 हजार 641 मारे गए और एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 19509 पर पहुंच गई।
 
अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक, दैनिक संक्रमण दर 0.64 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 0.61 प्रतिशत है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.74 प्रतिशत है। 0.04 प्रतिशत मरीजों का इलाज जारी है। कोविड-19 से मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत है।
 
वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 193.70 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं। इनमें से 12 लाख 44 हजार 298 लोगों को बुधवार को कोरोना वैक्सीन लगाई गई।
 
महाराष्‍ट्र में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले : महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के 1081 नए मामले सामने आए, जो गत 24 फरवरी के बाद एक दिन में सामने आए सर्वाधिक मामले हैं। मुंबई के 11 वॉर्ड इन दिनों कोरोना के हॉटस्पॉट बने हुए हैं। यहां नए मामले अधिक पाए जा रहे हैं। इससे पहले राज्‍य में 24 फरवरी को संक्रमण के 1124 मामले दर्ज किए गए थे।