बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. पुडुचेरी में Covid 19 से 2 बुजुर्गों की मौत, 139 नए मामले, कुल 3593 संक्रमित
Written By
Last Updated : शनिवार, 1 अगस्त 2020 (16:19 IST)

पुडुचेरी में Covid 19 से 2 बुजुर्गों की मौत, 139 नए मामले, कुल 3593 संक्रमित

Coronavirus | पुडुचेरी में Covid 19 से 2 बुजुर्गों की मौत, 139 नए मामले, कुल 3593 संक्रमित
पुडुचेरी। पुडुचेरी में शनिवार को कोविड-19 से 2 बुजुर्गों की मौत हो गई जबकि संक्रमण के 139 नए मामले सामने आए। स्वास्थ्य विभाग के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निदेशक एस. मोहन कुमार ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि 139 नए मामले आने से केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 3,593 हो गई।
 
पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोनावायरस के संक्रमण से 2 मरीजों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या 51 हो गई। दोनों मरीज 75 साल के और पुडुचेरी क्षेत्र से थे।
 
राज्य सरकार के इंदिरा गांधी सरकारी मेडिकल कॉलेज (आईजीजीएमसी) अस्पताल में 1 मरीज की मौत हुई जबकि दूसरे ने केंद्र सरकार द्वारा संचालित जिपमर अस्पताल में संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया। अधिकारी ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में अब 1,357 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 2,185 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं और उन्हें छुट्टी दे दी गई है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
KTM का धमाकेदार रिवॉर्ड ऑफर, मिल सकता है आईफोन जीतने का मौका