गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Covaxin India Italy
Written By
Last Modified: शनिवार, 10 जुलाई 2021 (17:26 IST)

Covaxin को लेकर भारत ने इटली से की बात

Covaxin को लेकर भारत ने इटली से की बात - Covaxin India Italy
नई दिल्ली। केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने भारतीय कोविड टीके- कोवैक्सीन को मान्यता देने का मामला इटली के समक्ष उठाया है।
 
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने शनिवार को यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि गोयल ने भारत-इटली आर्थिक सहयोग संयुक्त आयोग की 21वीं बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि इटली को भारतीय कोविड टीके- कोवैक्सीन को जल्द से जल्द मान्यता देनी चाहिए और भारतीयों पर यात्रा प्रतिबंध समाप्त करने चाहिए। 
उन्होंने भारतीय को इटली का वीजा देने की प्रक्रिया का समय भी कम करने को कहा। यह बैठक कल देर रात ऑनलाइन आयोजित की गयी। इसमें इटली का प्रतिनिधित्व वहां के विदेशी मामलों तथा अंतर्राष्ट्रीय सहयोग मंत्री लुई डि माओ ने किया।
 
बैठक में दोनों पक्षों ने खाद्य प्रसंस्करण, कपड़ा, चमड़ा, रेलवे, स्टार्ट-अप और छोटे उद्योगों को बढ़ावा देने के क्षेत्रों में द्विपक्षीय व्यापार और निवेश और आर्थिक सहयोग पर व्यापक चर्चा की। इसके अलावा व्यापार और निवेश को सुविधाजनक बनाने के लिए द्विपक्षीय बाजार पहुंच के मुद्दों और गैर-टैरिफ बाधाओं पर भी चर्चा की गई।
 
बैठक के दौरान तीन भारतीय कंपनियों इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन, अदानी सोलर, रीन्यू पावर और तीन इतालवी कंपनियों एनेल ग्रीन पावर, स्नम, मैयर टेक्निमोंट ने हरित अर्थव्यवस्था, स्वच्छ प्रौद्योगिकी और अक्षय ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देने के क्षेत्रों पर प्रस्तुतियां दीं।
ये भी पढ़ें
तमिलनाडु : 19 जुलाई तक बढ़ा लॉकडाउन, जानिए क्या रहेंगी पाबंदियां