गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Coronavirus vaccine human trial India
Written By
Last Updated : मंगलवार, 18 अगस्त 2020 (20:09 IST)

Corona Vaccine पर अच्छी खबर, शुरू हो रहा है भारतीय टीके का तीसरा ट्रायल

Corona Vaccine पर अच्छी खबर, शुरू हो रहा है भारतीय टीके का तीसरा ट्रायल - Coronavirus vaccine human trial India
नई दिल्ली। कोरोनावायरस (Coronavirus) बढ़ते मामलों के बीच भारतीयों के लिए एक अच्छी खबर है। भारतीय कोरोना वैक्सीन (Vaccine) पर कल यानी बुधवार से तीसरा ट्रायल शुरू हो रहा है। 
 
नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल ने कहा कि भारत में तीन वैक्सीन पर काम चल रहा है। इनमें एक पर तीसरे चरण का ट्रायल कल से शुरू हो जाएगा। 
 
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी 15 अगस्त के दिन लालकिले की प्राचीर से कहा था कि भारत एक नहीं तीन-तीन कोरोना वैक्सीन पर काम कर रहा है। ऐसे में पॉल का यह बयान वाकई सुखद खबर है। इससे उम्मीद बंधी है कि निकट भविष्य में भारतीय वैक्सीन भी सामने आ सकता है। 
 
कोरोना संक्रमण के बाद के लक्षणों पर चर्चा करते हुए पॉल ने बताया कि इस तरह के मामलों में वैज्ञानिक और डॉक्टर अध्ययन कर रहे हैं। हालांकि फिलहाल ऐसे मामले सामने नहीं आए हैं, जिन्हें खतरनाक कहा जा सके।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी चेतावनी न बरतें ढिलाई : स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि कोविड-19 के प्रतिदिन नए मामलों और बीमारी के कारण होने वाली मौत के मामलों में 13 अगस्त से गिरावट देखी गई है।
 
हालांकि मंत्रालय ने कोई ढिलाई बरते जाने को लेकर चेतावनी दी और कहा कि पांच दिन की गिरावट महामारी के संदर्भ में एक छोटी अवधि है।
 
स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने प्रेस वार्ता में कहा कि प्रतिदिन सात से आठ लाख जांच के सतत स्तर के बावजूद, सक्रिय मामलों का आंकड़ा 10.03 प्रतिशत से घटकर 7.72 प्रतिशत हो गया है।
 
भूषण ने कहा कि 13 अगस्त से प्रतिदिन नए मामलों की संख्या अब लगभग 64 हजार से कम होकर 55,079 हो गई है। इसमें गिरावट का रुझान है, लेकिन महामारी के संदर्भ में पांच दिन का समय छोटी अवधि है और नियंत्रण, जांच और निगरानी में शिथिलता के लिए कोई जगह नहीं है।
 
उन्होंने कहा कि इस महामारी से स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 20 लाख के करीब पहुंच गई है जो कोरोना वायरस संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 2.93 गुना अधिक है। उन्होंने कहा कि इस बीमारी से अब तक 19,77,779 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

इस समय 6,73,166 मरीजों का इलाज चल रहा है और वे चिकित्सा देखरेख में हैं। भूषण ने कहा कि मामले की मृत्यु दर भी 2 प्रतिशत से नीचे आ गई है। उन्होंने कहा कि प्रतिदन मामले की मृत्यु दर घटकर 1.92 प्रतिशत और साप्ताहिक औसत मृत्यु दर 1.94 प्रतिशत हो गई है। दोनों दो फीसदी से नीचे हैं। (एजेंसियां)