गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. coronavirus mysterious cases in argentina
Written By
Last Modified: शनिवार, 18 जुलाई 2020 (13:57 IST)

रहस्य बना कोरोनावायरस, 35 दिन समुद्र में रहे फिर भी 57 को हुआ संक्रमण

रहस्य बना कोरोनावायरस, 35 दिन समुद्र में रहे फिर भी 57 को हुआ संक्रमण - coronavirus mysterious cases in argentina
कोरोनावायरस (Coronavirus) कहां से आया, कैसे आया, किस तरह फैलता है, क्या लक्षण हैं, कैसे बचें? ऐसे कई सवाल और इनके जवाब लोगों को पढ़ने-सुनने को मिले। इसको लेकर तरह-तरह के शोध भी दुनियाभर में सामने आए। लेकिन, अर्जेंटीना में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने कोविड-19 (Covid-19) को और ज्यादा रहस्यमय बना दिया है। 
 
दरअसल, 57 नाविकों में कोरोना के लक्षण मिले हैं, जो कि 35 दिनों से नाव में ही सवार थे। इस बीच, इनका किसी भी बाहरी व्यक्ति से संपर्क नहीं हुआ था। नौका में करीब 61 लोग सवार थे। यह अभी रहस्य ही बना हुआ है कि समुद्र में रहकर ये लोग कैसे संक्रमित हो गए, जबकि नाव के रवाना होने से पहले सभी की जांच की गई थी और सबकी रिपोर्ट भी नेगेटिव आई थी।
 
हां क्रू के कुछ सदस्यों में कोविड-19 के लक्षण दिखने के बाद एक फिशिंग ट्रॉलर यानि नाव वापस लौट आई है। इस बात की जानकारी दक्षिणी टिएरा डेल फुएगो प्रांत के स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को दी है।
 
यहां क्रू के कुछ सदस्यों में कोरोना के लक्षण दिखने के बाद फिशिंग ट्रॉलर (मछली पकड़ने वाली नाव) वापस आ गई। इस बात की जानकारी हाल ही में दक्षिणी टिएरा डेल फुएगो प्रांत के स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी है।
 
मंत्रालय के मुताबिक 2 नाविकों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि 2 अन्य की रिपोर्ट अभी आना शेष है। सभी को आवश्यक रूप से उशुआइया के होटल में 14 दिन के लिए क्वारंटाइन किया गया है। इनमें से दो नाविकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 
टिएरा में प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल के निदेशक अलेजांद्रा अल्फारो ने कहा कि यह कहना वाकई मुश्किल है कि आखिर यह दल कैसे कोरोना संक्रमित हुआ, जबकि इसका 35 दिनों तक जमीन से कोई संपर्क नहीं था। हेल्थ डिपार्टमेंट के बल्लातोर ने कहा कि हमारे लिए यह बताना मुश्किल है कि आखिर इन लोगों में संक्रमण के लक्षण कैसे आए। इसका खुलासा विस्तृत जांच के बाद ही संभव हो पाएगा। 
उल्लेखनीय है कि अर्जेंटीना में 1 लाख 19 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 2 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। 
ये भी पढ़ें
मायावती ने कहा, राजस्थान में राष्ट्रपति शासन की सिफारिश करें राज्यपाल