गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. CoronaVirus Live Updates : 4 August
Written By
Last Updated : मंगलवार, 4 अगस्त 2020 (13:52 IST)

कोरोनावायरस Live Updates : भोपाल में 10 दिन बाद खुले बाजार, गृहमंत्री ने कहा- जनता के हवाले छोड़ा, बरतें सावधानी

कोरोनावायरस Live Updates : भोपाल में 10 दिन बाद खुले बाजार, गृहमंत्री ने कहा- जनता के हवाले छोड़ा, बरतें सावधानी - CoronaVirus Live Updates : 4 August
जिनेवा/ नई दिल्ली। कोरोनावायरस ने दुनियाभर में हाहाकार मचा रखा है। कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1.84 करोड़ के पार पहुंच गया है। भारत, अमेरिका और ब्राजील में कोरोना मामलों की संख्या और मौत के आंकड़े सबसे तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में दुनियाभर में 1.99 लाख नए मामले सामने आए, जबकि 4,366 लोगों की मौत हुई। अब तक 1 करोड़ 84 लाख से ज्यादा संक्रमण के मामले आ चुके हैं जबकि 6 लाख 96 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। इस बीमारी से ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा 1 करोड़ 16 लाख के पार पहुंच गया है। दुनियाभर में अभी भी 60 लाख एक्टिव केस हैं और इनका इलाज जारी है। भारत में अब तक करीब 18.55 लाख लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुके हैं जिनमें से करीब 39 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। 12,30,000 से भी अधिक लोग ठीक हो चुके हैं। कोरोनावायरस से जुड़ी हर जानकारी-


01:52 PM, 4th Aug
ओडिशा में कोविड-19 से 9 लोगों की मौत के बाद मंगलवार को मृतकों की कुल संख्या 216 हो गई। संक्रमण के 1,384 नए मरीज सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 37,681 हो गई।

01:50 PM, 4th Aug
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब की रिपोर्ट में उनके कोरोना वायरस से संक्रमित न होने की पुष्टि हुई है,  लेकिन उनके परिवार के 2 सदस्य हालांकि कोरोना वायरस से संक्रमित हैं।

12:45 PM, 4th Aug
भोपाल में 10 दिन के लॉकडाउन के बाद आज बाज़ार फिर से खुले। अनलॉक पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान- अब हमने जनता के हवाले सब छोड़ दिया है वह सावधानी बरतें.. सरकार ऑक्सीजन वेंटिलेटर और दवाई फ्री दे रही है।

11:15 AM, 4th Aug
सेंट लुई कार्डिनल्स के 7 खिलाड़ी और स्टाफ के 6 सदस्य कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए हैं जिसके बाद मेजर लीग बेसबॉल (एमएलबी) ने डेटरॉयट में टीम की चार मैचों की श्रृंखला स्थगित कर दी है।

10:27 AM, 4th Aug
भारत में पिछले 24 घंटे में सामने आए 52,050 नए मामले। 803 लोगों की मौत। भारत में 5,86,298 एक्टिव मामलों के साथ कुल कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 18,55,746 हुई जिसमें 12,30,510 ठीक/डिस्चार्ज/विस्थापित और 38,938 मौतें शामिल हैं।

08:24 AM, 4th Aug
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष सिद्धारमैया कोरोनावायरस से संक्रमित। ट्‍वीट कर दी जानकारी।

08:24 AM, 4th Aug
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने सोमवार को चेताया कि वैक्सीन की मजबूत दावेदारी के बावजूद कोविड-19 का प्रभावकारी इलाज का रास्ता अभी दूर है। WHO प्रमुख टेड्रोस अधानोम घेब्रेयेसस ने कहा कि स्थिति अभी सामान्य होने में काफी समय लगेगा।