बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. CoronaVirus Live Updates : 21 June
Written By
Last Updated : सोमवार, 22 जून 2020 (02:23 IST)

कोरोनावायरस Live Updates : दुनियाभर में संक्रमितों का आंकड़ा 90 लाख के पार

कोरोनावायरस Live Updates : दुनियाभर में संक्रमितों का आंकड़ा 90 लाख के पार - CoronaVirus Live Updates : 21 June
नई दिल्ली/ पेरिस। दुनियाभर में कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा रविवार देर रात तक 90 लाख के पार हो गया जबकि 4 लाख 68 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में संक्रमितों की संख्या 4 लाख 26 हजार से ज्यादा और मौतों का आंकड़ा 13 हजार 703 पर पहुंच गया। कोरोना से जुड़ा हर अपडेट...
 
-दुनियाभर में 4,68,948 लोगों की मौत
-पूरी दुनिया में 90,12,026 लोग संक्रमित
-विश्वभर में 47,92,006 मरीज स्वस्थ
 
-भारत में 4,15,624 मरीज संक्रमित 
-देश में अब तक 13,347 लोगों की मौत 
-भारत में 2,30,586 मरीज स्वस्थ हुए

-महाराष्ट्र में कोविड-19 के 3,870 नए मामलों के साथ संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1,32,075 हुई और 101 व्यक्तियों की मौत के साथ मृतक संख्या 6,170 तक पहुंची।

-गुजरात में कोरोनावायरस संक्रमण के 580 नए मामले आने के बाद संक्रमितों की संख्या 27,000 से अधिक हो गई, जबकि 25 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 1,664 पर पहुंच गई।
 
-अहमदाबाद जिले में रविवार को कोरोना के 273 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 18,837 पहुंच गई, जबकि संक्रमण के कारण 20 रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 1,332 हो गई। 
 
-राजस्थान में कोरोना से रविवार को 12 और लोगों की मौत हो गई, जिससे मरने वालों का आंकड़ा 349 पर पहुंच गया। 393 नए मरीज मिलने के बाद संक्रमितों की संख्या 14,930 हो गई।
 
-मध्यप्रदेश में कोरोना के 223 नए मामले सामने आए। राज्य में कोविड-19 से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की संख्या 11,947 तक पहुंच गई। 18 नई मौतों के बाद कुल मृतक संख्या 519 हो गई।
 
-इंदौर में रविवार को 4 नई मौतें होने के बाद मरने वालों का आंकड़ा 201 हो गया है। 44 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से शहर में कुल संक्रमितों की संख्या 4373 पर पहुंच गई है।

-तमिलनाडु में कोरोना वायरस से संक्रमित 53 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 757 हुई। संक्रमण के 2,532 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल तादाद 59,377 पर पहुंची।

-उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से संक्रमित 21 और लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में मरने वालों की संख्या 550 हो गई है।

-बांग्लादेश की राष्ट्रीय विमानन कंपनी ‘बिमान बांग्लादेश एयरलाइंस’ ने कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर पाबंदियां लागू किए जाने के करीब तीन माह बाद रविवार को उड़ानों की शुरुआत की।

-राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को और 3,000 लोगों के कोरोनावायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या 60,000 के करीब पहुंच गई और कोरोना से अब तक 2,175 लोग की मौत हुई।

-दिल्ली की मंडोली जेल में 62 वर्षीय एक कैदी की कोरोनावायरस से मौत हो गई है, जो राष्ट्रीय राजधानी की जेल में इस महामारी से पहली मौत है। अधिकारियों ने 28 अन्य कैदियों की जांच कराने का फैसला किया है।
 
-बिहार में कोविड-19 के 2 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 51 हो गई। राज्य में कोरोना संक्रमण के 162 नए मामले आने के साथ ही संक्रमितों की तादाद 7,665 पर पहुंच गई। 
 
-जम्मू-कश्मीर में रविवार को कोविड-19 के 122 नए मामले सामने आये जिससे केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमण की कुल संख्या 5,956 हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
-हरियाणा में रविवार को कोविड-19 के कारण 11 और मौतें होने से मौत का आंकड़ा बढ़कर 160 हो गया, जबकि राज्य में संक्रमण के 412 नए मामले आने से कुल मामलों की संख्या बढ़कर 10,635 हो गई। 
 
-सिक्किम में रविवार को 8 व्यक्तियों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया, जिससे राज्य में कोविड-19 मामलों की कुल संख्या 78 तक पहुंच गई।
 
-दिल्ली के 55 वर्षीय स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की हालत में रविवार को सुधार हुआ है और उनका बुखार कम हो गया है। मंत्री को निजी कोविड- अस्पताल में एक दिन पहले प्लाज़पा थेरेपी दी गई थी।
 
-पश्चिम बंगाल में कोविड-19 से 15 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर रविवार को 555 हो गई जबकि 441 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 13,531 पहुंच गई है।
 
-उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में रविवार को कोरोना वायरस से और 11 व्यक्ति संक्रमित पाए गए, जिससे यहां कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 189 पहुंच गई।
 
-केरल में रविवार को एक दिन में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 133 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 3,170 हो गई।

-पाकिस्तान में कोरोनावायरस से मरने वालों की तादाद साढ़े 3 हजार के पार चली गई। 24 घंटे में 4,951 नए मामले सामने आए और 119 लोगों ने संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया।
 
-दिल्ली से सटे हरियाणा के फरीदाबाद में कोविड-19 के 136 नए मामले सामने आए और 4 लोगों की मौत हो गई। जिले में कुल 2,236 संक्रमित है और 56 लोगों की मौत हो चुकी है।
 
-केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के 41 वर्षीय जवान की रविवार को कोविड-19 संक्रमण से मौत हो गई। इसके साथ ही कोरोना से जान गंवाने वाले बल के जवानों की संख्या 6 हो गई है।
 
-कोविड-19 महामारी के कारण लंबे समय तक स्थगित रहने के बाद पीजीए टूर के फिर से शुरू होने के 11वें दिन निक वाटने इस बीमारी की चपेट में आने वाले पहले गोल्फर बन गए।
 
-दवा कंपनी हेटेरो कोविड-19 के इलाज के लिए वायरल रोधी परीक्षणगत दवा रेमडेसिवीर पेश करेगी। कंपनी ने रविवार को कहा कि उसे इसके लिए भारतीय औषधि महानियंत्रक (DCGI) की अनुमति मिल गई है।
ये भी पढ़ें
दिल्ली में आतंकी हमले का खतरा, खुफिया सूचना के बाद हाईअलर्ट पर पुलिस