गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. CoronaVirus India Update : 23 april
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 23 अप्रैल 2021 (11:55 IST)

CoronaVirus India Update : देश में कोरोना से स्थिति भयावह, 24 घंटे में 3,32,730 नए मामले, 2,263 की मौत

CoronaVirus India Update : देश में कोरोना से स्थिति भयावह, 24 घंटे में 3,32,730 नए मामले, 2,263 की मौत - CoronaVirus India Update : 23 april
नई दिल्ली। देश में कोविड-19 वैश्विक महामारी लगातार भयावह रूप लेती जा रही है जहां एक दिन में रिकॉर्ड 3,32,730 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,62,63,695 हो गए हैं। 24 लाख से अधिक लोग अब भी संक्रमण की चपेट में हैं।
 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह 8 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक 2,263 और लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या 1,86,920 पर पहुंच गई है। वहीं, 24,28,616 लोग अब भी इस बीमारी का इलाज करा रहे हैं जो संक्रमण के कुल मामलों का 14.93 प्रतिशत है।

आंकड़ों के अनुसार, कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर गिरकर 83.92 प्रतिशत हो गई है। 1,36,48,519 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि संक्रमण से होने वाली मृत्यु दर और घटकर 1.15 प्रतिशत हो गई है।
 
आईसीएमआर (ICMR) के मुताबिक, 22 अप्रैल तक 27,44,45,653 नमूनों की जांच की गई जिसमें से 17,40,550 नमूनों की गुरुवार को जांच की गई।
 
दिल्ली, महाराष्ट्र, यूपी, राजस्थान समेत देश के कई राज्यों में ऑक्सीजन की कमी से हाल बेहाल है। मरीज इलाज के लिए दर दर भटक रहे हैं और अस्पताल नए मरीजों को भर्ती करने से कतरा रहे हैं। दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में आज सुबह 25 मरीजों की मौत से हड़कंप मच गया। वहां ताबड़तोड़ ऑक्सीजन की व्यवस्था की गई।
 
देश में सबसे ज्यादा नए मरीज महाराष्‍ट्र में मिल रहे हैं। इसके बाद उत्तर प्रदेश, दिल्ली, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, राजस्‍थान, मध्यप्रदेश और तमिलनाडु में भी बड़ी संख्‍या में कोरोना संक्रमित सामने आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें
औरैया के कोरोना संक्रमित भाजपा विधायक रमेश दिवाकर की मेरठ में मौत