शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. CoronaVirus India Update : 2 november
Written By
Last Modified: मंगलवार, 2 नवंबर 2021 (10:45 IST)

CoronaVirus India Update : देश में कोरोना के 10,423 नए मामले, 259 दिनों में सबसे कम...

CoronaVirus India Update : देश में कोरोना के 10,423 नए मामले, 259 दिनों में सबसे कम... - CoronaVirus India Update : 2 november
नई दिल्ली। देश में मंगलवार को पिछले 259 दिनों में, कोविड-19 के सबसे कम 10,423 नए मामले सामने आए जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 1,53,776 रह गई है। यह 250 दिनों में सबसे कम हैं।
 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, कोरोनावायरस से संक्रमित कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 3,42,96,237 हो गई। 443 और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या 4,58,880 पर पहुंच गई।
 
कोरोनावायरस संक्रमण के नए मामलों में दैनिक वृद्धि पिछले 25 दिनों से 20,000 से कम है और रोजाना के नए मामले अब लगातार 128 दिनों से 50,000 के आंकड़े से नीचे रह रहे हैं।
 
मंत्रालय ने बताया कि इलाज करा रहे मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों की 0.45 प्रतिशत है जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की दर 98.21 प्रतिशत है जो पिछले साल मार्च से सबसे अधिक है। पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मामलों में से कुल 5,041 मामले घटे हैं।
ये भी पढ़ें
Live Updates By-election Results 2021 : उपचुनावों में कड़ा मुकाबला, 15 विधानसभा पर भाजपा को बढ़त, मंडी में कांग्रेस आगे