शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. CoronaVirus India Update
Written By
Last Modified: शनिवार, 19 सितम्बर 2020 (11:39 IST)

CoronaVirus India Update, एक ही दिन में ठीक हुए 95,880 मरीज

CoronaVirus India Update, एक ही दिन में ठीक हुए 95,880 मरीज - CoronaVirus India Update
नई दिल्ली। देश में एक दिन में कोरोनावायरस संक्रमण के 93,337 नए मामले सामने आए लेकिन इसी अवधि में इससे अधिक लोग संक्रमणमुक्त हुए।
 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में 95,880 लोग संक्रमणमुक्त हो गए हैं। इसी अवधि में कोरोना वायरस संक्रमण के 93,337 नए मामले सामने आए जिसके साथ देश में कोविड-19 के कुल 53,08,014 मामले हो गए हैं।
 
आंकड़ों के मुताबिक अब तक कुल 42,08,431 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं तथा ठीक होने वाले लोगों की दर बढ़कर 79.28 फीसदी हो गई है।
 
बीते 24 घंटे में 1,247 संक्रमितों की मौत हुई है जिसके साथ मृतक संख्या बढ़कर 85,619 हो गई। कोविड-19 के कारण मरने वालों की दर घट कर 1.61 फीसदी हो गई है।
 
मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में फिलहाल कोविड-19 के 10,13,964 मरीजों का इलाज चल रहा है जो संक्रमण के कुल मामलों का 19.10 फीसदी है।
 
गौरतलब है कि भारत में सात अगस्त को कोविड-19 मरीजों की संख्या 20 लाख के पार हुई थी जबकि 23 अगस्त को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 30 लाख के पार हो गई। देश में पांच सितंबर को संक्रमितों की संख्या 40 लाख हुई। वहीं, 16 सितंबर को देश में कोविड-19 मरीजों की संख्या 50 लाख के पार पहुंच गई।
 
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक देश में 18 सितंबर तक 6,24,54,254 नमूनों की जांच की गई है जिनमें से 8,81,911 नमूनों की जांच अकेले शुक्रवार को की गई।
 
देश में एक दिन के भीतर 1,247 संक्रमितों की मौत हुई है जिनमें से 440 मरीजों की मौत महाराष्ट्र में, 179 की कर्नाटक में, 98 की उत्तर प्रदेश में, 67-67 की आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में, 62 की पंजाब में, 59 की पश्चिम बंगाल में, 31 की पुडुचेरी में और 30 मरीजों की मौत दिल्ली में हुई।
 
अब तक देश में कुल 85,619 लोगों की मौत कोरोना वायरस के कारण हुई है जिनमें से 31,791 की मौत महाराष्ट्र में, 8,685 की तमिलनाडु में, 7,808 की कर्नाटक में और 5,244 की आंध्र प्रदेश में मौत हुई। दिल्ली में अब तक कुल 4,907 लोगों की मौत हुई है, जबकि उत्तर प्रदेश में 4,869 की, पश्चिम बंगाल में 4,242 की, गुजरात में 3,286 की, पंजाब में 2,708 की में और मध्य प्रदेश में 1,901 की मौत मध्य प्रदेश में हुई।
 
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि संक्रमण के कारण मरने वाले लोगों में से 70 फीसदी से अधिक अन्य रोगों से भी पीड़ित थे। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
कोरोना के मरीज लाख पार, फिर भी स्कूल खुलने को तैयार, सोमवार से खुलेंगे कक्षा 9 से 12वीं तक के स्कूल