बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. coronavirus can travel up to 8 metres from exhalation linger in air for hours mit scientist says
Written By
Last Modified: बुधवार, 1 अप्रैल 2020 (20:05 IST)

Corona पर वैज्ञानिकों की नई रिचर्स, खांसी-छींक से 8 मीटर दूर तक जा सकता है वायरस

Corona पर वैज्ञानिकों की नई रिचर्स, खांसी-छींक से 8 मीटर दूर तक जा सकता है वायरस - coronavirus can travel up to 8 metres from exhalation linger in air for hours mit scientist says
नई दिल्ली। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) और अमेरिका रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र  (CDC) के सामाजिक दूरी के मौजूदा दिशा-निर्देश पर्याप्त नहीं हैं और खांसी या छींकने से यह वायरस 8 मीटर दूर तक जा सकता है।
 
‘जर्नल ऑफ द अमेरिकन मेडिकल एसोसिएशन’ में प्रकाशित रिचर्स के अनुसार WHO तथा CDC ने इस समय जो दिशा-निर्देश जारी किए हैं वे खांसी, छींक या श्वसन प्रक्रिया से बनने वाले ‘गैस क्लाउड’ के 1930 के दशक के पुराने पड़ चुके मॉडलों पर आधारित हैं।
 
अध्ययनकर्ता एमआईटी की एसोसिएट प्रोफेसर लीडिया बूरूइबा ने चेतावनी दी है कि खांसी या छींक के कारण निकलने वाली सूक्ष्म बूंदें 23 से 27 फुट या 7-8 मीटर तक जा सकती हैं।
 
उन्होंने कहा कि मौजूदा दिशा-निर्देश बूंदों के आकार की अति सामान्यकृत अवधारणाओं पर आधारित है और इस घातक रोग के खिलाफ प्रस्तावित उपायों के प्रभावों को सीमित कर सकते हैं। (भाषा)