बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Corona will be monitored for those coming from Kerala, Maharashtra to Karnataka
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 19 फ़रवरी 2021 (21:59 IST)

केरल, महाराष्ट्र से कर्नाटक आने वालों की Corona संबंधी निगरानी की जाएगी : स्वास्थ्य मंत्री

केरल, महाराष्ट्र से कर्नाटक आने वालों की Corona संबंधी निगरानी की जाएगी : स्वास्थ्य मंत्री - Corona will be monitored for those coming from Kerala, Maharashtra to Karnataka
बेंगलुरु। कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के. सुधाकर ने शुक्रवार को कहा कि कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 मामलों में वृद्धि के बीच पड़ोसी राज्यों महाराष्ट्र एवं केरल से कर्नाटक आने वाले लोगों की करीबी निगरानी की जाएगी और सीमा स्थित जिलों में विशेष सावधानी बरती जाएगी।

मंत्री ने कर्नाटक में कोरोनावायरस संक्रमण की दूसरी लहर की आशंका को खारिज नहीं किया और लोगों को किसी तरह की लापरवही नहीं करने को लेकर सावधान किया, क्योंकि महामारी अभी समाप्त नहीं हुई है।

केरल और महाराष्ट्र में संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी का हवाला देते हुए सुधाकर ने कहा, मैंने गृहमंत्री और सभी सीमावर्ती जिलों के उपायुक्तों को पत्र लिखा है और कल उनके साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बैठक करूंगा। सीमा से सटे जिलों में विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है।(भाषा) 
ये भी पढ़ें
दिल्ली पुलिस अगर आपको गिरफ्तार करने आती है तो उसका घेराव करें : किसान नेता