शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Corona virus spreads in the world
Written By
Last Updated : गुरुवार, 12 मार्च 2020 (10:08 IST)

Corona virus: कोरोना वायरस की चपेट में आए विश्व के 113 देश, 4623 की मौत

Corona virus: कोरोना वायरस की चपेट में आए विश्व के 113 देश, 4623 की मौत - Corona virus spreads in the world
बीजिंग/ जेनेवा/ नई दिल्ली। चीन के हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान से पैर पसारने वाले जानलेवा कोरोना वायरस की चपेट में विश्व के 113 देश आ गए हैं और इससे मरने वालों की संख्या 4,623 हो चुकी है जबकि 1,25,841 लोग इस वायरस से जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहे हैं।
 
भारत में 60 लोग पीड़ित : भारत में भी यह धीरे-धीरे फैलने लगा है और 60 लोगों में इसकी पुष्टि हो चुकी है। इन लोगों में केरल के वे 3 लोग भी शामिल हैं जिन्हें उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।
कोरोना वायरस का कहर है कि थमने का नाम ही नहीं ले रहा है लेकिन अभी भी इससे सबसे अधिक प्रभावित चीन के लोग ही हैं। इस वायरस को लेकर तैयार की गई एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन में हुई मौत के 80 प्रतिशत मामले 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों से जुड़े थे।
 
चीन में 3,169 लोगों की मौत : वर्तमान में संक्रमित लोगों की कुल संख्या आधिकारिक रिपोर्टों से काफी अधिक होने की आशंका है और इस वायरस से संक्रमित होने के कारण चीन में कोरोना से अब तक 3,169 लोगों की मौत हो गई जबकि 80,793 लोग संक्रमित हुए हैं। चीन के बाद इटली में यह जानलेवा वायरस पूरी तरह से अपने पैर पसार चुका हैं। इटली में कोरोना के कारण अब तक 827 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 12,462 लोग इससे संक्रमित हुए हैं।
ईरान में 354 लोगों की मौत : खाड़ी देश ईरान में भी कोरोना वायरस का कहर जारी है। ईरान में इस वायरस की चपेट में आकर 354 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 9,000 लोग इस वायरस से संक्रमित हैं। इटली और ईरान के साथ दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस के मामलों में अचानक वृद्धि हुई है। दक्षिण कोरिया में कोरोना से अब तक 60 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 7,755 लोग इससे संक्रमित हैं।
 
अमेरिका में गंभीर रूप से फैला वायरस : चीनी नागरिकों की अच्छी-खासी आबादी वाले देश अमेरिका में भी यह रोग गंभीर रूप से फैल चुका है। अमेरिका में कोरोना से अब तक 38 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 1,302 लोग इससे संक्रमित हुए हैं। अमेरिका के न्यूयॉर्क, वॉशिंगटन, कैलीफोर्निया और फ्लोरिडा समेत 8 प्रांतों में कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर स्वास्थ्य आपातकाल की घोषणा कर दी गई है।
विश्व के विभिन्न देशों की स्थिति : जर्मनी में 3, फ्रांस में 48, स्पेन में 54, जापान में 12, इराक में 7, ब्रिटेन में 8, नीदरलैंड्स में 5, ऑस्ट्रेलिया एवं हांगकांग में 3-3, स्विट्जरलैंड में 4 तथा मिस्र, सैन मैरीनो, अर्जेंटीना, फिलीपींस, थाईलैंड और ताईवान में 1-1 व्यक्ति की मौत हो चुकी है।
 
फ्रांस में अब तक 2,281 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं जबकि जर्मनी में 1,908, जापान में 568, स्पेन में 2,277, स्विट्जरलैंड में 652, ब्रिटेन में 460, नीदरलैंड्स में 503, बेल्जियम में 314, स्वीडन में 500, सिंगापुर में 178, नॉर्वे में 489, हांगकांग में 129, ऑस्ट्रिया में 246, चेक गणराज्य में 91, मलेशिया में 149, ऑस्ट्रेलिया में 128, यूनान में 99, कुवैत में 72, कनाडा में 93, इराक में 71, थाईलैंड में 59, बहरीन में 189, मिस्र में 59, आइसलैंड में 85, ताईवान में 45, संयुक्त अरब अमीरात में 74, डेनमार्क में 514, वियतनाम में 38, क्रूज जहाज (ग्रैंड प्रिंसेस) में 21, इजराइल में 97, ब्राजील में 52, आयरलैंड में 43, फिनलैंड में 59, पेरू में 11, अल्जीरिया में 20, ओमान में 18, वेस्ट बैंक और गाजा पट्टी में 25, लेबनान में 61, इक्वेडोर में 14, पुर्तगाल व कतर में 18, रूस में 20, क्रोएशिया और जॉर्जिया में 12-12, सऊदी अरब में 45, एस्टोनिया एवं मकाऊ में 10-10 तथा चिली में 5 और अर्जेंटीना में 19 लोग संक्रमित हैं।
यूएनओ ने की सहायता की घोषणा : घातक कोरोना वायरस के प्रकोप पर चिंता व्यक्त करते हुए संयुक्त राष्ट्र संघ ने इस संक्रमण की रोकथाम के लिए 1 करोड़ 50 लाख अमेरिकी डॉलर की सहायता की पेशकश की है। इस निधि का इस्तेमाल विशेष रूप से कमजोर स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली वाले देशों में किया जाएगा। डब्ल्यूएचओ ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई के लिए 67 करोड़ 50 लाख डॉलर जुटाने का आह्वान किया है।
महामारी घोषित किया : गौरतलब है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच बुधवार को इसे वैश्विक महामारी घोषित कर दिया।
 
60 प्रतिशत आबादी होगी प्रभावित : पूरे विश्व में कोरोना के संक्रमण से प्रभावित लोगों में से अब तक 50 हजार लोगों को इससे मुक्ति दिलाई गई है। वर्तमान में संक्रमित लोगों की कुल संख्या आधिकारिक रिपोर्टों से काफी अधिक होने की आशंका है। एक महामारी विज्ञानी ने भविष्यवाणी की है कि दुनिया की 60 प्रतिशत आबादी अंतत: प्रभावित हो सकती है।
ये भी पढ़ें
Corona ने मचाया शेयर बाजार में कोहराम, सेंसेक्स 2400 अंक गिरा