मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. कोरोना वायरस से इटली में 1 दिन में 133 लोगों की मौत, 2 करोड़ से अधिक मास्क का ऑर्डर दिया
Written By
Last Modified: सोमवार, 9 मार्च 2020 (07:49 IST)

कोरोना वायरस से इटली में 1 दिन में 133 लोगों की मौत, 2 करोड़ से अधिक मास्क का ऑर्डर दिया

Corona virus | कोरोना वायरस से इटली में 1 दिन में 133 लोगों की मौत, 2 करोड़ से अधिक मास्क का ऑर्डर दिया
रोम। कोरोना वायरस से इटली में एक दिन में 133 लोगों की मौत हो गई जिससे देश में मृतकों की कुल संख्या 366 पहुंच गई, जबकि एक दिन में संक्रमण के 1,492 मामले सामने आने के बाद इटली ने दो करोड़ से अधिक मास्क के ऑर्डर दिए हैं।
चीन के बाद कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाला देश इटली ही है, जहां मरने वालों की संख्या बढ़कर 366 हो गई है और संक्रमित लोगों की संख्या 7,375 पहुंच गई है। नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने कहा कि अधिकांश मौत उत्तरी इटली में लोम्बार्डी क्षेत्र में हुई हैं। इस बीच इटली ने कोरोना वायरस से निपटने तथा लोगों में इसके प्रसार को रोकने के उपाय के लिए 2.2 करोड़ मास्क के ऑर्डर दिए हैं।
ये भी पढ़ें
Yes Bank में भगवान जगन्नाथ के फंसे 545 करोड़ रुपए, निरंजन पु‍जारी ने मोदी सरकार से की अपील