शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Corona virus does not give players a chance of doping
Written By भाषा
Last Updated : मंगलवार, 7 अप्रैल 2020 (10:51 IST)

वाडा अध्यक्ष बोले, खिलाड़ियों को डोपिंग का मौका नहीं देता है कोरोना वायरस

वाडा अध्यक्ष बोले, खिलाड़ियों को डोपिंग का मौका नहीं देता है कोरोना वायरस - Corona virus does not give players a chance of doping
लंदन। विश्व डोपिंगरोधी एजेंसी (वाडा) के अध्यक्ष विटोल्ड बांका ने खिलाड़ियों से कोरोना वायरस का सहारा लेकर किसी भी तरह की धोखाधड़ी करने के प्रति चेतावनी देते हुए कहा कि अगर वे ऐसा करते हैं तो यह उनका खुद के साथ ही धोखा होगा।
 
कोरोना वायरस के कारण शारीरिक परीक्षण रुक सकते हैं लेकिन वाडा और राष्ट्रीय डोपिंगरोधी एजेंसियों के पास दूसरे साधन हैं जिनका उपयोग वह डोपिंग को रोकने के लिए कर सकती है। कनाडा और रूस ने सार्वजनिक तौर पर घोषणा की है कि वे डोप परीक्षण के कार्यक्रमों को निलंबित कर रहे हैं जबकि ब्रिटिश डोपिंगरोधी एजेंसी ने परीक्षणों में काफी कमी कर दी है।
बांका ने पोलैंड में अपने घर से फोन पर एएफपी से कहा कि कोविड-19 खिलाड़ियों को धोखाधड़ी का मौका नहीं देता है। उन्हें यह नहीं सोचना चाहिए कि यह धोखा देने का समय है। अन्यथा डोपिंगरोधी एजेंसियां उन्हें पकड़ने के लिए अपने अन्य साधनों का उपयोग करेंगी।
 
पोलैंड के पूर्व खेल मंत्री 35 वर्षीय बांका ने 1 जनवरी को क्रेग रीडी की जगह अपना पद संभाला था। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह महामारी जल्द ही समाप्त हो जाएगी और परीक्षण पूर्व की तरह शुरू कर दिए जाएंगे। इस बीच वाडा खिलाड़ियों पर नजर रखने के लिए अन्य उपायों पर भी गौर करेगी।
 
बांका ने कहा कि परीक्षण ही हमारा एकमात्र साधन नहीं है, हमारे पास दूसरे उपाय भी हैं। खिलाड़ियों का जैविक पासपोर्ट है जिसमें खिलाड़ियों के बारे में सारी जानकारी होती है। इसके अलावा खिलाड़ियों के नमूनों का दीर्घकालिक विश्लेषण करने की व्यवस्था है।
 
उन्होंने कहा कि अगर हम उनका परीक्षण करने के लिए नहीं जा सकते हैं तो तब भी वे अपने ठिकाने के बारे में हमें बताने के लिए बाध्य हैं। बांका ने हालांकि कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में कोरोना वायरस को रोकना पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि डोपिंगरोधी अभियान लोगों के जीवन से अधिक महत्वपूर्ण नहीं है। 
 
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 400 मीटर के पूर्व धावक बांका ने कहा कि वे दुनिया के शीर्ष खेल संगठनों से लगातार वर्तमान परिस्थितियों पर चर्चा कर रहे हैं। इन संगठनों में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति और राष्ट्रीय डोपिंगरोधी संगठन भी शामिल है।
 
उन्होंने कहा कि हमने उनके लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं जिनमें उन सभी क्षेत्रों का जिक्र किया गया है, जो कोविड-19 के कारण प्रभावित हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें
IPL काफी बड़ा टूर्नामेंट, उम्मीद है इसके आयोजन की संभावना बने : जोस बटलर