गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Corona virus: decrease in the number of dead in Spain
Written By
Last Updated : सोमवार, 13 अप्रैल 2020 (22:55 IST)

Corona virus : स्पेन में मृतकों की संख्या में आई कमी, कुछ क्षेत्रों में कामकाज शुरू

Corona virus : स्पेन में मृतकों की संख्या में आई कमी, कुछ क्षेत्रों में कामकाज शुरू - Corona virus: decrease in the number of dead in Spain
मैड्रिड। स्पेन में कोरोना वायरस (Corona virus) के कारण रोजाना हो रही मौतों में कमी आई है और सोमवार को यह संख्या 517 रही जो पिछले तीन हफ्तों में न्यूनतम है। वहीं निर्माण एवं विनिर्माण क्षेत्रो में कामगार फिर से काम पर लौटने लगे हैं।

स्पेन इस महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में से एक है। स्पेन में इस महामारी के कारण लगभग 17,489 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं संक्रमित लोगों की कुल संख्या 1,69,496 हो गई है।

ताजा आंकड़ों के अनुसार, इस बीमारी के 3,477 नए मामले सामने आए हैं जो 20 मार्च के बाद से किसी एक दिन का सबसे कम आंकड़ा है। इस बीच स्पेन ने अपनी अर्थव्यवस्था के कुछ हिस्सों को खोलना शुरू कर दिया है और कुछ क्षेत्रों में कामगार फिर से काम पर लौटने लगे हैं।

स्वास्थ्य अधिकारियों ने लोगों से आग्रह किया है कि वे लागू लॉकडाउन का सख्ती से पालन करें ताकि इस खतरनाक वायरस के प्रसार पर काबू लग सके।

सोमवार को प्रतिबंधों में कुछ ढील दी गई है ताकि लोग काम पर लौट सकें। रेलवे स्टेशनों पर रेडक्रॉस के स्वयंसेवक और पुलिसकर्मी लोगों के बीच मास्क वितरित कर रहे थे। ट्रेन में यात्रा करने वालों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Corona के कारण पंजाब में बैसाखी पर नहीं दिखी रौनक, सड़कों पर रहा सन्‍नाटा