शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Corona virus cases on US aircraft carrier soared
Written By
Last Updated : शनिवार, 28 मार्च 2020 (07:14 IST)

अमेरिकी विमान वाहक जहाज पर Corona virus के मामले बढ़े

अमेरिकी विमान वाहक जहाज पर Corona virus के मामले बढ़े - Corona virus cases on US aircraft carrier soared
वॉशिंगटन। प्रशांत महासागर में अमेरिका के विमान वाहक पोत थियोडोर रूजवेल्ट पर कोरोना वायरस (Corona virus) के मामले बढ़कर कम से कम 23 तक पहुंच जाने के बाद प्रशासन बंदरगाह पर पूरे चालक दल को पृथक करने पर विचार कर रहा है। स्थानीय मीडिया में ऐसी खबर हैं।

इस सप्ताह के प्रारंभ में 3 नाविकों के परीक्षण में वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद उन्हें वहां से निकाला गया था। चीफ ऑफ नवल ऑपरेशंस एडमिरल माइक गिल्डे ने गुरुवार को एक बयान में कहा, कोविड-19 के और पॉजिटिव मामले सामने आए हैं।हालांकि उन्होंने संख्या नहीं बताई।

गिल्डे ने कहा कि गुआज में खड़े इस जंगी जहाज पर तैनात 5000 से अधिक लेागों के बीच उन्हें और परीक्षण होने की उम्मीद है। वैसे उन्होंने यह भी कहा कि कोई भी गंभीर रूप से बीमार नहीं है और न ही किसी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इस बीच, वालस्ट्रीट जर्नल ने खबर दी है कि अब तक कम से कम 23 मामले सामने आए हैं और उसने नौसेना के कार्यवाहक सचिव थॉमस मॉडली के हवाले से कहा कि अधिकारी चालक दल के शत-प्रतिशत सदस्यों का परीक्षण कराने में जुटे हैं।