गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Corona's case crosses 9 thousand in Mumbai
Written By
Last Modified: सोमवार, 4 मई 2020 (23:35 IST)

मुंबई में Corona के मामले 9 हजार के पार, 18 और मरीजों की मौत

मुंबई में Corona के मामले 9 हजार के पार, 18 और मरीजों की मौत - Corona's case crosses 9 thousand in Mumbai
मुंबई। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में सोमवार को गत 24 घंटे में कोरोना वायरस से (Corona virus) कोविड-19 संक्रमण के 510 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 9123 तक पहुंच गई है। वहीं महानगर में 18 और लोगों की कोविड-19 से मौत हुई है।

बृह्नमुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के आंकड़ों के मुताबिक गत 24 घंटे में 18 लोगों की मौत के साथ शहर में अब तक कोरोना वायरस के संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या 361 हो गई है। बीएमसी ने बताया कि शहर के विभिन्न अस्पतालों में कोविड-19 के 436 नए मरीजों को भर्ती कराया गया है।

नगर निकाय के मुताबिक, इस अवधि में 104 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। बीएमसी के आंकड़ों के मुताबिक, मुंबई में अब तक 1908 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं।(भाषा)
ये भी पढ़ें
आपत्तिजनक पोस्ट मामला, दिल्ली महिला आयोग ने पुलिस और इंस्टाग्राम को भेजा नोटिस